स्थापना दिवस समारोह के बहाने झामुमो ने केन्द्र को चेताया कि झारखण्ड के विकास के लिए JMM के पास संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं
पहले दुमका और फिर धनबाद में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में अपने भाषण के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक तरह से केन्द्र को चेता दिया कि झारखण्ड के विकास के लिए झामुमो के पास संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं, क्योंकि राज्य में जिस हालात में झामुमो को सत्ता मिली है, वह बताता है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने राज्य का किस प्रकार दोहन कर यहां की जनता को कंगाल बना दिया।
स्थिति ऐसी है कि राज्य के खजाने खाली है, जनता को राज्य की सही स्थिति बताने के लिए श्वेत पत्र जारी करने पड़ रहे हैं। विकास कार्य ठप पड़ गये हैं, आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन हैं, निःसंदेह पूर्ववर्ती भाजपा सरकार, जिसने गैर-जिम्मेदाराना कार्य कर राज्य को गर्त में ढकेल दिया और जनता को सिर्फ और सिर्फ प्रचार-प्रसार के बहाने बरगलाने का काम किया।
धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में अपने 48वें स्थापना दिवस समारोह में करीब-करीब सारे वक्ताओं ने अपने भाषण में संघर्ष को ही प्राथमिकता दी, चूंकि झामुमो संघर्ष की ही उपज हैं, इसलिए वक्तागण जानते है कि संघर्ष झामुमो के लिए कितना महत्वपूर्ण है। भारी संख्या में सत्ता प्राप्त करने के बाद पहली बार हुए इस प्रकार के कार्यक्रम में जनता व कार्यकर्ताओं का भारी जमाव बताता है कि झामुमो फिलहाल भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है, चाहे अब मौका कोई भी हो।
यह संघर्ष का ही ऐलान था, जब हेमन्त सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड को केन्द्र की भूमि अधिग्रहण नीति मंजूर नहीं है। अगर राज्य में एक डिसमिल जमीन का भी अगर केन्द्र सरकार अधिग्रहण करती हैं तो उसे नौकरी व मुआवजा हर हाल में देना ही होगा, नहीं तो कोयला उत्पादन बंद करने से नहीं हिचकिचायेंगे।
हेमन्त ने तो साफ कह दिया कि दुनिया जानती है कि धनबाद के कोयले से भारत रोशन होता हैं, पर धनबाद के लोगों को क्या मिला? भूख और बेरोजगारी, क्या धनबाद के लोग इसी के लिए सिर्फ बने हैं, या उन्हें भी आम लोगों की तरह समृद्धि का आनन्द लेने का अधिकार है।
हेमन्त ने साफ कहा कि हर झारखण्डी को समृद्ध बनाना और उनके सपनों का झारखण्ड बनाना यहीं उनका मूल मुद्दा है और इससे वे पीछे हटने नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय नीति में संशोधन करेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा के तिकड़मों से बचकर रहे, ये पहले कानून बनाते हैं और फिर लड़वाते हैं, हमें इन सब से बचकर रहना होगा।