कोरोना के खिलाफ 22 मार्च को सुबह 7 से रात के 9 बजे तक देश भर में जनता कर्फ्यू – PM मोदी
राष्ट्र के नाम दिये संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ एक साथ खड़े होने तथा इसके खिलाफ संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर सभी से सहयोग की अपेक्षा की तथा उन लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया, जो इस विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं को झोककर देश को मजबूती प्रदान कर रहे हैं, कोरोना के खिलाफ डटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से अपील की कि वे कुछ सप्ताहों तक कोशिश करें कि ज्यादा समय घर पर बिताएं, क्योंकि कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से दूर रहने का यह सबसे बढ़िया उपाय है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का भी ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि 22 मार्च को आयोजित इस जनता कर्फ्यू में सभी सहयोग करें, क्योंकि यह आत्मसंयम द्वारा हम किस प्रकार कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं, उसका संदेश पूरे विश्व को देगा। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में चल रही सभी राज्य सरकारों से इस जनता कर्फ्यू से जुड़ने की अपील की। उन्होंने एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 22 मार्च को कोरोना के खिलाफ आयोजित जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोग अभी से जुट जाये। यह जनता कर्फ्यू सुबह सात बजे से लेकर रात्रि के नौ बजे तक होगा। लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। यह दिन हमें देखने और समझने की होगी, कि हम किस प्रकार कोरोना से लड़ने को तैयार है।
उन्होंने इस वैश्विक महामारी में भी देश की सेवा और सहायता में लगे, सरकारी कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, मीडिया कर्मचारी, रेल सेवा, बस सेवा, एयरपोर्ट पर लगे कर्मचारी, अस्पतालों में कार्य कर रहे डाक्टर,नर्स, सफाई कर्मचारी आदि के कार्यों की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अनुरोध किया कि इस वैश्विक महामारी के बावजूद भी जो लोग अपनी सेवा दे रहे हैं, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए 22 मार्च को संध्या पांच बजे अपने घरों के दरवाजे पर, बालकनी या खिड़कियों के पास खड़े होकर, घंटी बजाये, या थाली बजाए या तालियां बजाने का काम करें,ताकि इस विपरीत परिस्थितियों में भी देश-सेवा में लगे लोगों को लगे कि पूरा देश उनके साथ है।