कोरोना से मुकाबला के लिए हेमन्त ने कसी कमर, जरुरतमंदों के लिए सहायता राशि देने व 350 से अधिक खिचड़ी केन्द्र खोलने की हुई घोषणा
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के शब्दों में… “कल यह देखना वाक़ई सुखद रहा कि रात्रि नौ बजे के बाद भी झारखण्ड में लोग घरों से बाहर नहीं निकले जैसा कि देश के अन्य हिस्सों में हुआ। झारखंडियों ने पूरे देश के सामने मिसाल क़ायम की – अपने जज़्बे, समाज एवं क़ानून के प्रति अपने प्रतिबद्धता द्वारा, पर असली इम्तिहान आज से शुरू होगा दोस्तों।
आज से हमें ना सिर्फ़ अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, बल्कि अपने आस पास रहने वाले वंचितों एवं जरूरतमंदों के प्रति भी अपनी जवाबदेही निभानी है। अपनी स्वेच्छा एवं सामर्थ्य अनुसार जितना हो सकें, लोगों की मदद करें। अपने घरों–प्रतिष्ठानो में काम करने वालों को घर रहने की ताकिद दें एवं उनके परिश्रामिक को ना काटें।
ऐसी आपदा का हम सब अपने जीवनकाल में पहली बार सामना कर रहे हैं और हम अपने आपस का हर भेद भुला – एक दूसरे की मदद कर के ही इससे पार पा सकते हैं। याद रखें साथी की हमारे आस पास का हर व्यक्ति स्वस्थ है, तभी हम भी सुरक्षित हैं। इतिहास गवाह है की हम झारखंडियों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया हैं। जब कभी हमने अंग्रेज़ों के सामने घुटने नहीं टेके तो आज इस महामारी को भी हम ज़रूर हराएँगे। आपकी सरकार आपके मदद हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है की आप झारखंडियों के सहयोग से हम इस मुश्किल से भी पार पा लेंगे।”
राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने राज्य की जनता को भरोसा दिलाया। हर परिस्थिति में वे साथ खड़े हैं। हर झारखण्डवासी की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। कृपया अफ़वाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। खुद सजग रहें और आस पास के लोगों के बीच भी सही जानकारी रखें। उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर जो महत्वपूर्ण फैसले लिये, उसे भी जनता के सामने रखा।