कोरोना के नाम पर गरीबों के अनाजों पर भाजपाइयों ने बोला धावा, CM हेमन्त सोरेन से लोगों ने लगाई गुहार
सच पूछिये, तो जब से कोरोना वायरस ने भारत में पदार्पण किया हैं, तो उसके बाद से लेकर अभी तक किसी के लिए ये महामारी जानलेवा तो किसी के लिये यह उत्सव से कम नहीं हैं, तभी तो धनबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने ही एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चलाये जा रहे जनवितरण प्रणाली की दुकान से बड़ी संख्या में गाड़ी भिजवाकर कई बोरियां चावल उठवा ली और किसी ने चूं तक नहीं बोला।
पर वहीं खड़े किसी व्यक्ति ने कार में रखी जा रही चावल की बोरियों की तस्वीर ले ली और इसे सोशल साइट पर दे मारा और फिर यही से शुरु हुआ, भाजपाइयों के असली चेहरे का खुलासा। इस बात की सबसे पहली जानकारी फेसबुक पर अनूप कश्यप ने अजीत सिंह समेत पन्द्रह लोगों को टैग करते हुए लोगों को उपलब्ध कराई। अनूप कश्यप ने फेसबुक पर भाजपा नेताओं की इन घटिया हरकतों के तीन फोटो देते हुए कुछ बातें भी लिखी।
“जन वितरण प्रणाली भूली इ ब्लॉक सेक्टर दो में मनोज कुमार गुप्ता ( सूत्र बताते है कि जनाब, भाजपा भूली मंडल के महामंत्री हैं और अब ये भाजपा के भूली मंडल का अध्यक्ष बनना चाहते है ) की दुकान है। राशन लेनेवाला भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिलाध्यक्ष की गाड़ी इंडिगो JH11T 5186 की पत्नी के नाम से हैं, पीला टी शर्ट में जिलाध्यक्ष महोदय का छोटा बेटा राशन लेने आया है।
अब मुझे यह पता नहीं कि भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिलाध्यक्ष कितना गरीब है, मनोज कुमार गुप्ता का दुकान जिस जगह पर हैं, वहां दर्जनों गरीब लोग बसते हैं, परन्तु आज तक उन्होंने कभी आगे बढ़ कर मदद नहीं की। जो फोर व्हीलर से आते हैं, वह गरीब नहीं होता। ऐसे लोगों की वजह से हमारा देश बर्बाद हो रहा है, कृपया करके इस पर कानूनी कार्रवाई कीजिये।”
अनूप कुमार ने इसे राज्य के CM हेमन्त सोरेन को ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में अनूप ने सीएम हेमन्त सोरेन से ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। लोग बता रहे हैं, कि घटना आज की है। कुछ का कहना है कि कही ऐसा तो नहीं कि भाजपा वाले जनवितरण प्रणाली के दुकानों से सामान लेकर, इसे ही मोदी आहार का नाम देकर गरीबों में बंटवा रहे हो।
अगर ये सही हैं तो इसका व्यापक रुप से विरोध होना चाहिए क्योंकि जनवितरण प्रणाली की दुकानों से गरीबों के आहार को लेकर उस पर मोदी आहार का पम्पलेट लगाना तो महापाप है, ऐसे भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी नहीं चाहेंगे कि उनके नाम का ऐसे समय में दुरुपयोग हो।
आज की यह घटना सचमुच शर्मनाक है। कुछ लोग यह भी कह रहे है कि क्या भाजपा के नेता इसीलिये जनवितरण प्रणाली की दुकान लेते हैं, ताकि आनेवाले समय पर गलत फायदा उठा सकें। सभी ने धनबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष और भूली मंडल के महामंत्री द्वारा की गई इस हरकत की तीखी आलोचना की हैं, हालांकि लोगों ने इसकी जानकारी सीएम हेमन्त सोरेन तक पहुंचा दी हैं, अब राज्य के सीएम हेमन्त सोरेन इस पर क्या एक्शन लेते हैं, देखना बाकी है।
दुःखद,