IMA ने पत्रकारों से लगाई गुहार, देश में डाक्टरों के खिलाफ चल रहे अमानवीय कृत्यों पर करें सहयोग, आंदोलन में दे साथ
इंडियन मेडिकल एसोएसिएशन के प्रदेश सचिव डा. प्रदीप कुमार सिंह ने राज्य के सभी प्रमुख पत्रकारों से इस बात के लिए गुहार लगाई है कि वे अपनी लेखिनी से इस प्रकार का माहौल बनाएं, ताकि इस कोरोना संक्रमण काल में मानवता की सेवा कर रहे डाक्टरों को अपमान का घूंट न पीना पड़े।
उन्होंने पत्रकारों से जुड़ी एक संस्था को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि देश में जो कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा हैं, उस हालात में डाक्टरों को भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा हैं, हद तो तब हो जा रही है कि ये डाक्टर सेवा के दौरान जब खुद कोरोना से संक्रमित होकर दम तोड़ दे रहे हैं तो उनके शव के साथ भी कुछ लोग अमानवीय हरकत करने से बाज नहीं आ रहे, ऐसे में पत्रकारों से ही आशा बंध जाती है कि वे कुछ ऐसा माहौल बनाए, जिससे लोग अपने सामाजिक कर्तव्यों का पालन करने से पीछे नहीं हटे।
डा. प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि सभी जानते है कि इस कोरोना महामारी में चिकित्सक अपने परिवार से दूर, अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना के मरीजो को सेवा दे रहे हैं। डाक्टरों से प्रयासों से बहुत सारे मरीज ठीक हो कर घर भी चले गए हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों द्वारा कोरोना में कार्यरत चिकित्सकों या चिकित्साकर्मियों से दुर्व्यवहार करना, मारपीट करना भी जारी है।
हद तो हो गयी कि चेन्नई की न्यूरो सर्जन डॉ साइमन हरक्यूलस जो कोरोना के मरीज को इलाज के दौरान खुद ग्रसित हो गए और जब उनकी मृत्यु हो गयी। तब उनकी अन्तिम संस्कार के दौरान कुछ लोग पत्थरबाज़ी और शव यात्रा में शामिल लोगों से मारपीट भी की तथा यह कहते हुए विरोध भी किया कि वे अंत्येष्टि नहीं करने देंगे। बाद में कुछ चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मिलकर उनका किसी और जगह अंत्येष्टि किये।
इस प्रकार की अनेक घटना पूरे देश में घट रही हैं, जो डाक्टरों के प्रति अमानवीय व्यवहार को प्रदर्शित कर रही हैं। इन सभी घटनाओं के रोकथाम और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर IMA ने केंद्रीय कानून की मांग की है, इसी को लेकर पूरे देश मे कल रात्रि 9 बजे आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों व जनता का सहयोग भी मिल रहा है।
डा. प्रदीप कुमार सिंह ने कल आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पत्रकारों से भी सहयोग मांगा है, उनका कहना है कि पत्रकारों का सहयोग निश्चय ही उनके मनोबल को बढ़ायेगा, इसलिए कल रात्रि नौ बजे एक मोमबती जलाकर, डाक्टरों को सहयोग करें, उनका मनोबल बढ़ाएं।