हम बंदरघुड़की या ट्विटर से नहीं डरनेवाले इसलिए कानून से पंगा या धर्म के नाम पर नफरत फैलानेवाले संभल जाये – DGP
भाई, मैं साफ कह देता हूं कि चूंकि इस वक्त पूरा विश्व कोरोना से आक्रांत है, उसमें अपना देश व राज्य भी शामिल हैं, ऐसे में हमारा पहला लक्ष्य बन जाता है अपने राज्य को कोरोना मुक्त करना, जिसके लिए राज्य की पुलिस जी-जान से लगी है, उसके बावजूद भी अगर किसी ने धर्म के नाम पर नफरत या घृणा फैलाने की कोशिश की।
तो मैं उन्हें कह देता हूं कि हम बंदरघुड़की या ट्विटर से डरनेवाले नहीं हैं और ऐसे लोगों की औकात को भी हमलोग जानते हैं, वे जान लें कि कानून से पंगा लेना उन्हें बड़ा महंगा पड़ेगा, क्योंकि वे कानून की गति को रोक नहीं सकते, वर्तमान में कानून से कोई खिलवाड़ भी नहीं कर सकता।
झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने ये बातें आज संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि चूंकि रांची में कोरोना तेजी से फैल रहा हैं, इसलिए राज्य पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ को भी रांची में उतारा जायेगा तथा लॉकडाउन को सख्ती से जमीन पर उतारा जायेगा। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेन्स को अपनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण किसी को भी हो सकता हैं, ऐसे में उनसे घृणा करना बहुत ही गलत बात है, क्योंकि ये कोई पाप नहीं, बीमारी है किसी को भी हो सकता है, इसलिए जो कोरोना संक्रमित है, उन्हें खुद आगे आना चाहिए और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए तथा इसमें समाज को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि बिना उनके सहयोग के कोरोना पर विजय पाना संभव नहीं।
उन्होंने इस बात को बार-बार कहा कि इस आपदा के समय अगर किसी ने भी धर्म के नाम पर घृणा फैलाने की कोशिश की, तो वे चाहे कोई हो, हम उनसे सख्ती से निबटेंगे, कानून उन पर भी अपना काम करेगा, ये लोग अच्छी तरह से समझ लें, क्योंकि इस विपदा के समय हमारी प्राथमिकता कानून का शासन स्थापित करने का है।