दी अल्कोर होटल मामले से संबंधित रसूखदार लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अपराधिक मामले दर्ज हो – झामुमो
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमशेदपुर स्थित दी अल्कोर होटल से संबंधित प्रकरण पर अपनी बातें रख दी। अपने प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि गत रविवार 26 अप्रैल को जमशेदपुर के एक बड़े होटल दी अल्कोर होटल में लंबे समय से चल रहे अनैतिक देह व्यापार, अय्याशी, जुआ खेलने एवं शराब पीने की कवायद का भंडाफोड़ हुआ।
जिसमें होटल मालिक सहित जमशेदपुर शहर के बड़े-बड़े धन कुबेरों एवं अनैतिक कार्यों में सम्मिलित पेशेवर लड़की की भी गिरफ्तारी हुई। इस तरह के जघन्य अपराध में सम्मिलित लोगों को विभिन्न आपराधिक धाराओं में जेल तो भेज गया लेकिन यह अभी भी अपर्याप्त सा लगता है।
समाज के इन तथाकथित रसूखदार लोगों पर सामान्य आपराधिक धाराएं काफी नहीं होती हैं। इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आपराधिक मामले दर्ज होने चाहिए। सम्पूर्ण घटनाक्रम चूंकि बहुत हाई-प्रोफाइल लोगों से संबंधित है, उसमे यह जरूरी होता है कि अविलम्ब स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम SIT का गठन किया जाय एवं इनको समर्थन देने वाले तत्वों एवं शक्तियों की भी पहचान कर उन्हें दंडित किया जाय।
गिरफ्तार सभी लोग साधारण परिवार से नहीं आते हैं। उनके संरक्षण के लिए कई और लोग भी होते हैं, उनकी भी पहचान उजागर होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन के तत्परता एवं स्थानीय मीडिया के सक्रियता के कारण यह मामला उजागर हो पाया। न जाने जमशेदपुर सहित राज्य के कई शहरों के बड़े-बड़े होटलों में क्या क्या गतिविधियां होती हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए।
सहमत