कोरोना से निबटने में असफल रहे बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का CM नीतीश ने किया तबादला
कभी शुरुआती दौर में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के चहेते रहे तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर कार्य कर चुके संजय कुमार, जो फिलहाल बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पर कार्यरत थे, उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से हटाकर पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दे दी है।
सूत्रों का कहना है कि विगत कई दिनों से बिहार में कोरोना को लेकर मची आपाधापी तथा विभाग को बेहतर ढंग से नहीं चला पाने से नाराज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग से हटाने का फैसला लिया। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेवारी उदय सिंह कुमावत को मिली है।
सूत्र बताते हैं कि इन दिनों बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले, क्वारंटीन सेन्टरों में नाच-गानों के आयोजन से पूरे बिहार की छवि देश में बदनाम हो रही थी, जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनन-फानन में यह फैसला लिया। सूत्र यह भी बता रहे है कि कोरोना से ठीक ढंग से नहीं निबटने को लेकर भी नीतीश कुमार इनसे नाराज चल रहे थे, इसलिए उन्हें इस पद से हटाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं।
अब स्वास्थ्य विभाग के नये प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत कैसे कोरोना से निबटते हैं, लोगों का ध्यान अभी उसी ओर है, पर आज के नीतीश कुमार के इस फैसले ने ये तो सिद्ध कर दिया कि संजय कुमार कोरोना मामले से निबटने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुए है और क्वारंटीन सेन्टरों में नाच गानों के आयोजन ने बिहार की बदनामी कराई सो अलग।