अपराध

आखिर एक महिला पत्रकार के साथ हुई शर्मनाक घटना, उस पर हुए जानलेवा हमले पर रांची पुलिस मौन क्यों?

रांची की एक महिला पत्रकार पर उन्हीं के घर वालों ने कल जानलेवा हमला कर दिया। महिला पत्रकार की मां ने इसकी लिखित शिकायत लालपुर थाने में जाकर की, तथा अपने ही बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। सूत्र बता रहे हैं कि आज भी उक्त महिला पत्रकार के साथ उसके भाइयों ने जमकर मारपीट की, पर उसके बावजूद भी उस महिला पत्रकार की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, आखिर रांची पुलिस उक्त महिला पत्रकार को कब सुरक्षा प्रदान करेगी, जब उसके साथ कोई अनहोनी घटना घट जायेगी तब?

महिला पत्रकार की मां मंजू सिन्हा ने लालपुर थाने को दी शिकायत पत्र में लिखा है कि वो अपनी पत्रकार बेटी के साथ कांके रोड में रहती है। पिछले कई वर्षों से उनके बेटे एवं बहुओं द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही है। यह प्रताड़ना उनसे घर छीनने के लिए की जा रही है, घर से निकालने के लिए की जा रही है। कल उनके तथा उनकी पत्रकार बेटी के साथ भी उनके बेटे-बहुओं ने जमकर मारपीट की, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गई। लोग बताते है कि आज भी दोनों के साथ ऐसी घटना फिर घटी, सूत्र बताते है कि महिला पत्रकार के साथ आज मारपीट के दौरान उससे मोबाइल भी छीन ली गई और घर में बंद कर दिया गया।

इधर महिला पत्रकार के साथ हुई इस हिंसक घटना की कई महिला पत्रकारों एवं अन्य संगठनों ने निन्दा की है, उनका कहना है कि जब महिला पत्रकारों को उनका हक नहीं मिलेगा, उन्हें सम्मान के साथ जीने का हक नहीं मिलेगा, तो फिर सामान्य महिलाओं की सुरक्षा की क्या गारंटी? महिला पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने को कहा है, तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि उक्त महिला पत्रकार को आनेवाले समय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।