अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण का समाचार सुनते ही पूरा रांची राममय, चुटिया में निकली झांकी
उधर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान श्रीरामजन्मभूमि स्थल पर भगवान श्रीराम के भव्यतम मंदिर निर्माण की नींव रखी, और इधर पूरा रांची राममय हो उठा। रांची में सर्वाधिक सुन्दर नजारा चुटिया में देखने को मिला, जहां हर घर के लोग श्रीराम में स्वयं को डूबोते हुए दिखे। कई जगहों पर युवा महावीरी ध्वज लेकर सड़कों पर निकल पड़े, तो कई ढोल नगाड़ों की धुनों पर थिरकते दिखे। इनमें से ज्यादातर लोगों की आंखे छलछलाती नजर आई, जो बता रही थी कि इस दिन का उन्हें किस बेसब्री से इंतजार था।
चुटिया थाना के ठीक सामने इस अवसर पर राम दरबार भी सजा नजर आया। लोगों ने बच्चों को श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान बनाकर पेश किया। कई जगहों पर भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई। हर घर में सायं के समय दीप प्रज्जवलित किये गये। कई स्थानों पर युवाओं ने दिये, तेल, बाती और मिठाइयां बांटी, तथा सभी से जयश्रीराम कहने का अनुरोध किया। रांची का पूरा चुटिया आज देखनेलायक था।
भारी बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। रांची के चुटिया में सभी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। सुप्रसिद्ध समाजसेवी विक्की सिंह का कहना था कि वर्तमान में जो देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं, वे भूतो न भविष्यति है। उन्होंने जो भी वायदे किये, वह पूरा किये है। श्रीरामजन्मभूमि स्थल पर श्रीराम मंदिर की नींव रखकर, उन्होंने उनके जैसे करोड़ों युवाओं का दिल जीत लिया है। वे उन्हें इसके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते है।