‘न्यूज 11 भारत’ को भारत सरकार की चेतावनी, प्रोग्राम कोड का करे पालन, भविष्य में सतर्क रहने की भी कहा
भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 26 फरवरी 2021 को गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे को लिखे पत्र D.O. NO. N -40015/25/2020–BC-III के माध्यम से सूचित किया है कि उनके द्वारा 22 जुलाई 2020 को, जो ‘न्यूज चैनल भारत’ से संबंधित शिकायत की गई थी, जिसमें ‘न्यूज चैनल भारत’ ने 21 जुलाई 2020 को उनके खिलाफ मानहानिकारक/ झूठी खबरें प्रसारित की थी।
उसे लेकर उन्होंने अपने मंत्रालय में इससे संबंधित जांच की है। उक्त चैनल ने 7 अगस्त 2020 को उस समाचार चलाने को लेकर बिना शर्त माफी मांगी है। 11 दिसम्बर 2020 को अंतर मंत्रालीय समिति ने चैनल द्वारा बिना शर्त माफी मांगने को लेकर विचार किया तथा उपलब्ध कराये गये तथ्यों और चैनल द्वारा बिना शर्त माफी मांगने के बाद, उक्त चैनल को 18 जनवरी 2021 को चेतावनी जारी की गई कि वो कठोरता से प्रोग्राम कोड का पालन करें, साथ ही भविष्य में सावधान भी रहे।