अपनी बात

महिला दिवस पर डा. अर्चना पाठक MDLM हॉस्पिटल में लगाई फ्री सर्वाइकल कैंसर शिविर

रांची में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम रही। कई सामाजिक संगठनों व महिलाओं से जुड़ी प्रतिबद्ध सैलिब्रेटियों ने इसे विशेष तरीके से मनाया। इसी बीच रांची के बूटी में स्थित एमडीएलएम हास्पिटल, राजधानी रांची में विशेष रुप से चर्चा में रहा, क्योंकि हास्पिटल में कार्यरत सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डा. अर्चना पाठक ने अपने देख-रेख में निः शुल्क सर्वाइकल कैंसर शिविर का आयोजन किया।

जिसका लाभ रांची के सुदुरवर्ती इलाकों की 35 महिलाओं ने उठाया। सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना पाठक ने चिकित्सा शिविर में आई महिलाओं का पेपस्मीयर जांच एवं कोलपोस्कॉपी द्वारा जांच की। उन्होंने महिलाओं में होनेवाले कैंसर के संभावित खतरों के प्रति जागरुक रहने एवं स्वास्थ्य की नियमित जांच की आवश्यकता को समझाया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए अस्पताल में कार्यरत सभी महिला अस्पतालकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इस शिविर के आयोजन में मुख्य रुप से डा. मुकेश, डा. राजीव, राणा, कन्हैया, राजेश्वर, अनूप, मनीषा मजूमदार, पूजा, जसुमति, सुप्रिया, प्रार्थना, रिंकू, रंजिता, रीना, संध्या, माधुरी, अमरेन्द्र सहित सभी अस्पतालकर्मियों की प्रमुख भूमिका रही।