सीखिये, जमशेदपुर के युवाओं से – जमशेदपुर में कोरोना पीड़ितों के लिए IPL की तर्ज पर PPL का आयोजन, प्लाजमा व रक्तदान करनेवाले बनायेंगे स्कोर, जिला प्रशासन, नेता व क्रिकेटर आये साथ-साथ
सचमुच सीखिये सीखना हैं तो जमशेदपुर के युवाओं से सीखिये। कुणाल षाड़ंगी से सीखिये। उनकी संस्था ने वो कर दिया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होंने आईपीएल की तर्ज पर पीपीएल आयोजित करवा दिया है। मूल उद्देश्य कोरोना पीड़ितों को बेहतर सुविधा प्रदान करना, उनकी जानें बचाना हैं। उनके इस मुहिम में जिला प्रशासन और सुप्रसिद्ध क्रिकेटरों ने भी साथ देने का फैसला ले लिया हैं।
किसी ने ठीक ही कहा है कि अगर युवा सोच लें कि हमें बेहतर करना हैं तो उन्हें रोका किसने हैं, और जब ऐसी स्थिति सभी जगह दिखेंगी तो कोरोना की क्या मजाल की हमारे इर्द-गिर्द भी वो ठहर सकें. बधाई, जमशेदपुर के युवाओं, बधाई क्रिकेटरों, बधाई नम्या फाउंडेशन और बधाई कुणाल षाड़ंगी आपको भी।
जमशेदपुर में कोविड के गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को प्लाज़्मा और रक्त की किल्लत ना हो, इसकी चिंता करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने यह पहल की है। उनकी पहल पर नम्या फाउंडेशन के तत्वावधान में जमशेदपुर में प्लाज़्मा प्रीमियर लीग आयोजित किया जा रहा है। 16 मई से प्रारंभ हो रहे इस आयोजन में जमशेदपुर जिला प्रशासन सहित यंग इंडियन्स और मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा भी शामिल होगी।
कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग भी प्रभावित हो चुकी है। विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों के मध्य संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित होकर बीसीसीआई ने आईपीएल को बीच में ही रोक दिया और आयोजन फ़िलहाल होल्ड पर है। ऐसे विकट समय पर जब जमशेदपुर में संक्रमण के मामले काफ़ी अधिक है, नम्या फाउंडेशन ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए प्लाज़्मा प्रीमियर लीग का आगाज़ किया है।
नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने PPL के आशय में जानकारी साझा करते हुए सम्बंधित जानकारियां दी हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी। अन्य टीमों को भी यदि इच्छुक हों तो PPL में प्रवेश पा सकतीं हैं।
जमशेदपुर की ये टीमें हैं लीग में शामिल –
जमशेदपुर में होने वाली प्लाज़्मा प्रीमियर लीग में शहर को ही कई टीमों में विभाजित किया गया है।
1. टेल्को रेड पैंथर्स – ऑनर- गौरव कुशवाहा, हेड कोच – विवेक प्रसाद, कप्तान – हृतिक चौबे।
2. थ्री S डोनेटर्स – ऑनर – संदीप शर्मा।
3. जुगसलाई मास्क – ऑनर – शशांक शेखर।
4. सनराइजर सुपरस्टार – ऑनर- राहुल तिवारी।
5. जमशेदपुर किंग्स – ऑनर – इंदरजीत सिंह।
6. प्रीशियस प्लाज़्मा टाइगर्स – ऑनर – राज मिश्रा।
7. हेल्पिंग हैंड्स –
8. स्टील सिटी वॉरियर्स- ऑनर- विजय मूनका।
9. रोट्रैक्ट 11ऑनर – ललित राव।
हर सप्ताह अधिक स्कोर वाली टीम होगी विजेता
नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि प्लाज़्मा प्रीमियर लीग (PPL) का आयोजन क्रिकेट की तरह किसी मैदान में नहीं बल्कि जमशेदपुर ब्लड बैंक में होगा। लोगों के मध्य जागरूकता फैले और अधिक से अधिक लोग प्लाज़्मा और रक्तदान के लिए आगे आयें इसी सोच के साथ इस लीग की शुरुआत हो रही है।
कोरोना को हरा चुके योद्धा ही प्लाज़्मा दान कर सकते हैं। एक यूनिट प्लाज़्मा डोनेट कराने पर टीम को 6 रन मिलेंगे। वहीं एक यूनिट रक्तदान कराने पर संबंधित टीम के खाते में 4 रन जुट जायेंगे। इसके अलावे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों और उनके सदस्यों को आयोजक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कई चर्चित क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों का अपनी ट्विटर हैंडल के जरिये मनोबल बढ़ाएंगे।
क्रिकेटर सौरव तिवारी, ईशान किशन, विराट सिंह सहित बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडणेकर का मिला समर्थन
प्लाज़्मा प्रीमियर लीग के पावन उद्देश्य को देश के कई चर्चित क्रिकेटर्स के अलावे बॉलीवुड कलाकारों का भी साथ मिला है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सौरव तिवारी ने पीपीएल के समर्थन में वीडियो जारी करते हुए जमशेदपुर के लोगों को इस अभियान में जुड़कर रन जुटाने का आह्वान किया हैं।
इसके अलावे सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्टाइलिश युवा बल्लेबाज विराट सिंह ने भी पीपीएल के समर्थन में वीडियो जारी किया है। प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडणेकर और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी इस अभियान को समर्थन देने पर सहमति जताई है। शीघ्र ही ऐसे कई दिग्गजों और चर्चित हस्तियों के स्तर से इस अभियान को समर्थन मिलने की उम्मीद है।