अपनी बात

रांची सहित देश के 25 शहरों में कोरोना रोगियों की सेवा के लिए निकल पड़े योगदा सत्संग से जुड़े संन्यासी, YSS ने किया विशेष फोन नंबर जारी

कोविड महामारी से लोगों को निजात दिलाने के लिए योगदा सत्संग सोसाइटी देश के 20 राज्यों के 25 से अधिक शहरों में सेवा कार्य चला रही है। रांची में सहायता के लिए योगदा आश्रम ने 0651-6655500 टेलीफोन नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा आश्रम के सदस्यों के माध्यम से भी सहायता प्रदान की जा रही है। योगदा सत्संग आश्रम ने शुक्रवार को इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

इस प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा आश्रम ने बताया है कि कोविड महामारी से सुरक्षा और निजात के लिए अपनी सेवा भावना के तहत आवश्यक दवाओं के अलावा एन-95 मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, स्ट्रेचर, ह्विल चेयर जैसी उपयोगी सामग्री यथा आवश्यक उपलब्ध करायी जा रही है। इसी प्रकार जरूरत पड़ने पर अस्पतालों को बॉयपॉप मशीन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तक देने की व्यवस्था है। इन दोनों उपकरणों की अस्पतालों में कम उपलब्धता के कारण यह व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस सेवा या शव वाहन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये सेवाएं रांची सहित कोयंबटूर, हरिद्वार, मदुरै, मुंबई, नागपुर, सेरमपोर, वेल्लोर, विजयवाड़ा जैसे शहरों में मुहैया करायी जा रही हैं। इनके अलावा दक्षिणेश्वर, द्वाराहाट, अर्सिकेरे, बेल्लारी, बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नै, लखनऊ, मंगलुरू, मैसूर, रायपुर, तंजावुर जैसे शहरों में पीपीई किट, फेस शिल्ड, मेडिकल ग्लोव और सेनेटाइजर भी आवश्यकतानुसार मेडिकल फ्रंटलाइन वर्कर या उन स्वयंसेवकों को देने की व्यवस्था की गई है, जो कोविड-19 पीड़ितों की सीधी सेवा में लगे हुए हैं।

रांची आश्रम के अस्पताल और मेडिकल कर्मी चौबीसों घंटे, एंबुलेंस और शव वाहन की सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलिंडर, मेडिकल किट और निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है। यहां एक एनजीओ को आपातकालीन कोविड अस्पताल प्रारंभ करने में भी मदद की जा रही है। इसके अलावा आइसीयू में भर्ती जरूरतमंद मरीजों तथा कतिपय वैसे परिवारों को भी आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिनके मुख्य अर्थोपार्जनकर्ता का कोविड के कारण देहांत हो गया हैं।

योगदा आश्रम लॉकडाउन के कारण आजीविका गवां चुके परिवारों को रांची सहित द्वाराहाट, दिल्ली और एनसीआर, अहमदाबाद, बेल्लारी, बंगलुरू, बेलगावी, हरिद्वार, हासन, कैगाकारवार, मान्ड्या, मुजफ्फरपुर, ओंगले, राजामुंदरी और थिरूकाझुकुंदरम में सूखे खाद्यान्न उपलब्ध करा रहा है।

योगदा आश्रम के अनुसार उत्तराखंड के द्वाराहाट में छोटा अस्पताल होने के कारण एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं थी। यह देख योगदा आश्रम ने निकटस्थ हलद्वानी के बड़े अस्पताल तक मरीजों को ले जाने के लिए एक वाहन खरीदकर उसे एंबुलेंस का रूप दिया। उडुपी के अस्पताल में हॉट वाटर डिस्पेंसर दिया गया तो चेन्नै के अस्पताल में कैडवर बैग दिये।

आश्रम के एक वरिष्ठ संन्यासी ने कहा कि अति संक्रामक महामारी कोविड-19 की इस दूसरी लहर ने देश को ऐसी मुसीबत में डाल दिया है, जिसकी अपेक्षा नहीं थी। ऐसी अवांछित परिस्थिति बन गई है कि स्वास्थ्य सुविधाओं एवं आवश्यक उपकरणों की कमी पड़ गई है। इससे प्रभावित होकर कई परिवार बेसहारा हो गए तो कई की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई। यहां तक की देह की सुरक्षा और सेहत पर सवालिया निशान लग गया है।

ऐसी स्थिति में प्रभावित लोगों-परिवारों और यहां तक की अस्पतालों को योगदा सत्संग के आश्रमों, केंद्रों और मंडलियों द्वारा यथासंभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सोसाइटी के संस्थापक परमहंस योगानंद के कथनानुसार मानवता की सेवा से बढ़कर कोई दुसरी सेवा नहीं, इस कारण खुद से बढ़कर करने की ओर सोसाइटी अग्रसर है। आश्रम का यह मानना है कि विषम परिस्थितियों में प्रार्थना भी राह निकालती है।

इसलिए योगदा के संन्यासी हर रात 9.40 से 10 बजे तक विशेष प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी योगानंद ने एक महान शिक्षा दी थी कि जैसे आप स्वयं अथवा अपने परिवार के लिए कुछ करते हैं, वैसे ही अपने आसपास के शारीरिक, मानसिक अथवा आध्यात्मिक रूप से कमजोर लोगों के भी उत्थान के लिए प्रयास करें तो निश्चय ही आपको प्रतीत होगा कि परमपिता का आपको सहयोग मिल रहा है।

विज्ञप्ति में यह भी अपील की गई है कि यदि इस विषम परिस्थिति से उबरने के किए जा रहे प्रयासों में कोई आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो वे ईमेल के माध्यम से हेल्पडेस्क@ वाईएसएसआइ डॉट ओआरजी पर संपर्क कर सकते हैं। चाहें तो सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक 0651-6655555 टेलीफोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। ऐसे हर दान के लिए आयकर में छूट प्राप्त होती है।