लो भाई, अब पंकज मिश्रा के जान को भी खतरा हो गया, आरोप बाबू लाल, सुनील तिवारी और निशिकांत दूबे पर
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि तथा संथाल परगना के सर्वाधिक विवादित व्यक्ति पकंज मिश्रा का एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। संभवतः ये विडियो आज का ही है, इस विडियो में वे किसी मीडियाकर्मी से बात करते हुए दीख रहे हैं। पंकज मिश्रा इस विडियो में सीधे बाबू लाल मरांडी, उनके सलाहकार सुनील तिवारी एवं निशिकांत दूबे पर सीधा आरोप लगा रहे हैं, कि इन तीनों से उनकी जान को खतरा है।
जबकि पाकुड़ के जिला परिषद् उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकु शुक्ला का कहना है कि उन्हें पंकज मिश्रा से जान को खतरा है, अब किसको किससे खतरा है, ये तो जांच का विषय है, पर इतना तय है कि वर्तमान में संथाल परगना में जो भी घटनाएं घट रही हैं, उन घटनाओं में किसी न किसी रुप में पंकज मिश्रा का नाम स्वतः जुड़ जा रहा हैं।
भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने प्रदेश मुख्यालय में बैठकर, जो भी संवाददाता सम्मेलन आयोजित किये, उस संवाददाता सम्मेलन में पंकज मिश्रा प्रमुख रहे, भाजपा नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि संथाल परगना में किसी पुलिस या थाने की हिम्मत नहीं कि पंकज मिश्रा के खिलाफ चला जाये, फिलहाल पूरे संथाल परगना में पंकज मिश्रा का ही तू-ती बोल रहा है।
खुद पंकज मिश्रा ने वायरल वीडियो में इस बात को स्वीकार किया है कि चूंकि संथाल परगना में उसका जनाधार बढ़ रहा हैं, इसी से क्रोधित होकर भाजपा के कई नेता उसके खिलाफ नाना प्रकार के षडयंत्र रच रहे हैं, जैसे कोई न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर रहा हैं तो कोई थाने में केस करवा दे रहा है, तो कोई विभिन्न प्रकार के आरोप लगाकर उसके खिलाफ षडयंत्र रच रहा है। पकंज मिश्रा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसके परिवारवाले भी इस प्रकार की घटनाओं से हैरान है।
पंकज मिश्रा का कहना है कि जिस मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकु शुक्ला की यहां बात हो रही है, दरअसल उससे उनके पारिवारिक संबंध हैं, इसलिए उसने मुकेश शुक्ला से कहा था कि वो पारिवारिक रिश्तों को राजनीति में न लाए। पंकज मिश्रा ने वायरल वीडियो में कहा है कि मुकेश शुक्ला ने उसे धमकी दी थी, कहा था कि आप जो गोड्डा में बैठकर निशिकांत दूबे के खिलाफ दो-दो ऑडियो जारी करते हैं, ये अच्छी बात नहीं है, समय रहते सुधर जाइये, हम निशिकांत दूबे के खास आदमी है।
अब लिखियेगा तो जान लीजिये भले ही राज्य में आपकी सरकार हो, पर केन्द्र में हमारी सरकार है, और वहां निशिकांत जी का ज्यादा पकड़ है। जैसे बंगाल में हमलोगों ने कर दिया कि बंगाल में दो-दो विधायकों और एक मंत्री अभी जेल में हैं, आपके यहां भी सीबीआई और इडी का रेड करवा देंगे। पंकज मिश्रा ने वायरल वीडियो में यह भी कहा है कि साहेबगंज के जीरवाबाड़ी थाने में मेरे द्वारा की गई शिकायत या पिंकु शुक्ला द्वारा की गई शिकायतों में कौन झूठा शिकायत हैं, इसकी जांच का काम पुलिस का है। इससे उन्हें कोई मतलब नहीं।
पंकज मिश्रा, बाबूलाल मरांडी के मीडिया सलाहकार के उस ट्विट पर भी हमला बोलते हुए कह रहे है कि सुनील तिवारी में यदि हिम्मत है तो जिस मकान को सपनों का महल कहकर ट्विट किये हैं, वे उक्त महिला के जमीन का कागजात लेकर डीसी के पास पहुंचे, हम भी अपने सुनील कुमार वकील को लेकर डीसी के पास पहुंचते हैं। पंकज मिश्रा का कहना है कि सुनील कुमार वकील से 13 लोगों ने जमीन लिया, जिसमें एक हम भी है, चार कट्ठा जमीन लेकर उसपर मकान बनाया, 12 लोगों पर किसी का ध्यान नहीं है, हमने चार कट्ठा जमीन ले लिया तो लोगों को आंख लग गया।
पंकज मिश्रा ने सीबीआई का आज दो नया नाम दे दिया, उसने कहा कि सीबीआई आजकल पीबीआई हो गई है, मतलब पॉलिटिकल ब्यूरो ऑफ इंडिया और बीबीआई भी हैं मतलब बेकार ब्यूरो ऑफ इंडिया। अब इसमें कौन सच है और कौन झूठ बोल रहा है, ये संथाल परगना के सभी लोग जानते हैं, पर ज्यादातर लोग इस बवेले में पड़ना नहीं चाहते, क्योंकि किसको अपनी जान प्यारी नहीं है, और कौन इस पचड़े में पड़कर अपना शांति खराब करना चाहेगा, फिलहाल संथाल परगना में राजनीति कितनी गंदी होगी, उसका चेहरा अब स्पष्ट रुप से दिखने लगा है।