निजी स्कूलों के आगे रांची उपायुक्त नतमस्तक, शुल्क वृद्धि को लेकर दिये गये अपने आदेश पर स्वयं लगाई रोक
रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने दो दिन पूर्व दिये गये अपने आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने को कहा था तथा किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि की मनाही कर डाली थी, ज्ञातव्य है कि रांची के उपायुक्त छवि रंजन के इस आदेश के खिलाफ निजी स्कूलों के संचालकों ने अपनी भृकुटि तानी और सीधे रांची के उपायुक्त के इस फैसले को अंसवैधानिक करार दिया, तथा स्कूलों को बंद करने की धमकी भी दे डाली थी।
फिर क्या था? रांची के उपायुक्त छवि रंजन का वक्तव्य भी आ गया। उनका कहना है कि जो पूर्व में आदेश निकाला गया था, उसे स्थगित कर दिया गया है, नये आदेश के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग का मार्गदर्शन मांगा गया है, उस मार्गदर्शन के बाद ही आगे फैसला लिया जायेगा।
इधर झारखण्ड वित्त रहित निजी विद्यालय संगठन के अध्यक्ष अभय कुमार मिश्र ने रांची के उपायुक्त के इस फैसले का स्वागत किया है, उनका ये भी कहना था कि किसी भी गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं किया जायेगा। ऐसे भी कोई भी निजी विद्यालय किसी भी गरीब बच्चे को शुल्क न देने की परिस्थितियों में विद्यालय से नहीं निकालते, विवेकानन्द विद्या मंदिर में तो ऐसा कभी सोचा भी नहीं जा सकता।