अपराध

जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ बिना लाइसेंस के ही रांची के मोराबादी मैदान में चल रहे 65 फूड वेंडर्स

रांची का मोराबादी इलाका, अति महत्वपूर्ण क्षेत्र वहां प्रतिदिन मेले की तरह नजारा रहता है, जहां रांची विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षण संस्थान, नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के बंगलें आदि मौजूद हैं, वहीं देखिये क्या हो रहा हैं। सत्तर से ज्यादा फूड वेंडर्स मौजूद हैं, लाखों की कमाई करते हैं, पर ये बिना फूड लाइसेंस के ही ऐसा कर कमाई किये जा रहे हैं, तथा जनता और सरकार दोनों की सेहतों का चूना लगा रहे हैं, जब प्रशासनिक अधिकारियों का दल इसकी आज जांच किया, तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ।

आज यानी बुधवार को रांची के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ एस एस कुल्लू एवं जिला परामर्शी सुशांत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मोराबादी मैदान के समीप लगने वाले दैनिक बाजार मे‌ 70 स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लाइसेंसों एवं खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता की जांच की गई। जिसमें केवल पांच दुकानदारों के पास ही फूड लाइसेंस मौजूद थे, इसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी रांची द्वारा जल्द से जल्द फूड लाइसेंस लेकर ही व्यवसाय करने का आदेश इन्हें दिया गया।

साथ ही साथ वैसे दुकानदार जिनके द्वारा प्रतिबंधित तंबाकू पदार्थ का बिक्री किया जा रहा था, को चिन्हित कर उनसे जुर्माना भी वसूला गया, साथ ही साथ स्कूल, कॉलेज, सरकारी भवन कार्यालय आदि के 200 गज के दायरे तक में आने वाले प्रतिष्ठान के मालिक को तंबाकू संबंधित पदार्थ ना रखने की हिदायत दी गई। इस दौरान टीम के अन्य सदस्य संजय कुमार वर्मा, शिव नंदन यादव एवं विशाल कुमार महतो उपस्थित रहे।