बड़े पैमाने पर धनबाद में हो रही कोयला तस्करी को रोकने के लिए कांग्रेसी नेता संतोष सिंह ने DGP से लगाई गुहार, नहीं रुकने पर दी आंदोलन की धमकी
धनबाद निवासी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार सिंह ने झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को व्हाट्सएप मैसेज/एसएमएस के माध्यम से बताया है कि कोयलांचल में बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी शुरु हो गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर यह कोयला तस्करी नहीं रुकी। तो वे इस साजिश के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
उन्होंने पुलिस महानिदेशक से इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करने की भी अपील की है। संतोष कुमार सिंह ने अपने व्हाट्सएप/एसएमएस के माध्यम से उनलोगों की सूची भी जारी की हैं, जो इस घटना में लिप्त है। सूत्र बताते है कि धनबाद में इस प्रकार की घटना आम होना सामान्य सी बात है, क्योंकि यहां पर कोई भी पुलिस का बड़ा पदाधिकारी आता है, तो वह गीता का उपदेश देने या सुनने नहीं आता, उसका मूल मकसद ही होता हैं।
इस अवैध कोयले के धंधे से माल बनाना, जो ईमानदार होते हैं, वे दबिश देकर इस धंधे से जुड़े लोगों का होश बिगाड़ देते हैं, जैसे सुमन गुप्ता जैसी पुलिस अधिकारी और कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिनका मकसद ही कुछ और होता हैं, तो वहां शुरु होती हैं, इसी प्रकार की धंधेबाजी। अब देखना है कि क्या संतोष सिंह के इस व्हाट्सएप्प/एसएमएस मैसेज का प्रभाव स्थानीय पुलिस प्रशासन पर पड़ता है कि सारा मामला ठंडा पड़ जायेगा। व्हाट्सएप्प मैसेज इस प्रकार है…
आदरणीय पुलिस महानिदेशक महोदय,
झारखंड, रांची
धनबाद मे कोयला चोरो का आतंक शुरू हो गया है धनबाद के कोयला तस्कर के महागठबंधन सरकार को बदनाम करने की साजिश हो चुकी है। इस साजिश के खिलाफ आन्दोलन करेगे।
आपसे आग्रह है इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करेंगे।
सादर
आपका ही,
संतोष कुमार सिंह, सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी धनबाद।
- महामाया फ्यूल, मालिक रमेश गोप, सिरपुरीया, निरसा थाना।
- नाज सोफ्ट कोक, वरवा, गोविन्दपुर थाना।
- ताज, सोफ्ट कोक, वरवा गोविन्दपुर।
- बाबा बरमेश्वर, कोल मालिक योगेन्द्र राय, मैथन थानान्तर्गत।
- बाला जी, इंडस्ट्रीज मालिक, टुन्ना सिंह।
- गलफरबाडी, थानान्तर्गत दुधिया पानी मे पिन्टु सिंह का भट्ठा।
- गोविन्दपुर थानान्तर्गत सुपर भट्ठा बरवा, मालिक संजय सिंह, अवैध कोयला तस्करी, स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कर रहा है। बेल चढी, निरसा थानान्तर्गत।
- कतरास थाना अंतर्गत रोहित यादव सोनारडीह ओपी मे अवैध कोल माइन्स चला रहा है। प्रतिदिन पचास ट्रक अवैध कोयला उत्खनन कर रहा है। स्थानीय थाना और एस डी पी ओ बाघमारा के मिलीभगत से उक्त कोयला चोरी चल रहा है।