अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य के क्रुद्ध युवाओं ने CM हेमन्त को उनके ही पोस्ट पर खूब सुनाई खरी-खोटी, कहा सत्ता से जाने के लिए रहे तैयार
आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के सभी युवाओं को इस दिवस की बधाई दी हैं, शुभकामनाएं दी हैं, पर सच्चाई यह है कि कोई भी युवा उनके द्वारा दिये गये बधाई अथवा शुभकामनाओं को स्वीकार नहीं कर रहा, उलटे उन्हीं पर सवाल दाग रहा है कि आखिर राज्य का युवा, उनसे बधाई या शुभकामना क्यों ले, जब उन्होंने राज्य के युवाओं को बेरोजगारी और जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश कर दिया है।
कमाल है, मुख्यमंत्री की आफिसियल साइट “आफिस ऑफ मुख्यमंत्री झारखण्ड” पर ये सब देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री के इस पोस्ट को अगर आप ध्यान से देखें, तो साफ लगता है कि मुख्यमंत्री राज्य के युवाओं के बीच पूरी तरह अलोकप्रिय हो गये हैं, और अभी चुनाव हो जाये तो ये सीधे 30 से तीन पर आ जायेंगे, कोई बचा भी नहीं पायेगा।
मुख्यमंत्री या उनके लोग जो सोच रहे हैं, कि न्यूज 11 भारत के अरुप चटर्जी को लाखों का विज्ञापन पिछले दरवाजे से दे देने, उसके कुकर्मों पर लहालोट हो जाने, उसके समर्थन करने से फिर से सत्ता में आ जायेंगे, तो मैं कहूंगा कि ये सपना वे जरुर देखें, क्योंकि बिना इन सपनों को देखें, आपके शासनकाल का विनाश संभव नहीं।
सच्चाई ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की तरह वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का भी राज्य के युवाओं के बीच कोई क्रेज नहीं हैं। अब ये युवा खुलकर हेमन्त सोरेन की तीखी आलोचना करने लगे हैं, जबकि यहीं युवा कभी इनके लिए कशीदे पढ़ा करते थे। सच्चाई यह है कि इन युवाओं की बात मानें तो युवाओं का साफ कहना है कि जो हेमन्त सोरेन को सोचकर उन्होंने उनके पक्ष में मतदान किया था, आज वो सपना पूरी तरह टूट चुका है। हेमन्त सोरेन पता नहीं किसके चक्कर में पड़कर अपनी सियासत का सत्यानाश करने पर तूले हैं।
जरा आपके सामने ही हैं। दिन के 17.47 बज चुके हैं। ऑफिस ऑफ चीफ मिनिस्टर झारखण्ड के फेसबुक साइट पर मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जिसे 378 लाइक मिले हैं, 43 कमेन्ट्स है और मात्र 16 शेयर होने का इन्हें सौभाग्य मिले हैं। एक मुख्यमंत्री का वो भी ऑफिसियल साइट में आये पोस्ट का 6 घंटे बीत जाने के बाद इतने कम लाइक और इतने कम कमेन्ट्स वो भी 90 प्रतिशत निगेटिव बताता है कि हेमन्त कितने अलोकप्रिय हो चुके हैं। और अब इस पर युवाओं का रिएक्शन देखिये…
ललन सोनी – आपको भी युवा दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं सर, लेकिन युवा जैसा काम नहीं है आपका, हमलोग तो युवा मुख्यमंत्री चुने, हमलोगों की यही गलती थी।
हिमांशु शेखर – आपके मुंह से शोभा नहीं देता।
कुणाल साह – विश्व युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को रोजगार देने का भी कृपा प्रदान करें।
कुलदीप पासवान – युवाओं को तो आपलोग बर्बाद करके रख दिये हैं। आपके पक्ष में हमलोग सोशल मीडिया में कितना कैंपेंन किये थे, लेकिन हमलोगों को मिला क्या, नौकरी के नाम पर शून्य बटा शून्य।
आजाद श्याम यादव – युवा बचेंगे, तभी न शुभकामनाएं दे पायेंगे सर, आपसे ये उम्मीद नहीं थी कि राज्य की युवा सड़कों पर भूखे तड़पते मिलेंगे। कुछ कीजिये सर, जितना जल्द हो नहीं तो राज्य की छवि बहुत खराब होनेवाली है। कम से कम आप अपने वायदों को जरुर ध्यान में रखें।
रोहित राज – एक तरफ आप युवा दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं सर और दूसरी तरफ आप अपने राज्य के युवाओं का सपना कुचल रहे हैं सर। सर प्लीज हम युवाओं ने आपका क्या बिगाड़ा है? हमलोग तो युवा मुख्यमंत्री चुने, क्या यहीं हमलोगों की यही गलती थी।
राहत दास – ये युवा ठग मुख्यमंत्री जब विश्व युवा दिवस की बधाई देते हैं तब… (एक विजुयल का प्रयोग, जो इनकी निगेटिविटी को प्रदर्शित करता है)
किरण दूबे – सर युवा शक्ति तो बेरोजगारी भूखमरी का शिकार है, उसका बधाई से पेट तो नहीं भरता।
मनोज कुमार – युवा मांगे रोजगार।
राजेश कुमार – अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस सबसे ज्यादा शोषण आपही के राज में हो रहा हैं युवाओं का।
संतोष कुमार – शर्महीन सरकार और इस सरकार के शर्महीन मुखिया, 2024 खत्म टाटा, बाय-बाय।