शराबबंदी व भ्रष्टाचार मुक्त झारखण्ड बनाने को लेकर सरयू राय से विजय झा ने लगाई गुहार
कोयलांचल के वरिष्ठ समाजसेवी व कतरास निवासी विजय कुमार झा एवं गौतम कुमार मंडल ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक सरयू राय को धनबाद में छः सूत्री मांग-पत्र सौंपा। मांग पत्र में नेताद्वय ने इस बात को उल्लेखित किया है कि सरयू राय झारखण्ड के दूरगामी हितों के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी आवाज पूरे झारखण्ड में हमेशा गुंजती रहती है।
नेता द्वय ने सरयू राय से निवेदन किया है कि विधानसभा के आगामी सत्र में जो तीन सितम्बर 2021 से प्रारम्भ होनेवाली है, उसमें उनके द्वारा निजी विधेयक सदन के पटल पर प्रस्तुत किया जाये, जिससे झारखण्ड के सभी लोगों को लाभ मिल सकें। नेताद्वय छः सूत्री जो मांगे रखी हैं, वो इस प्रकार है।
- संपूर्ण राज्य में शराबबंदी लागू हो।
- राज्य में पूर्व सरकार के कार्यकाल में जितने भी प्राथमिक विद्यालय बंद किये गये, सभी विद्यालयों को पुनः खोला जाये।
- सभी जनप्रतिनिधि के अपराधिक मुकदमें का फैसला सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार एक वर्ष के अंदर सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाये।
- राज्य की सीआइडी, एसीबी एवं अन्य इंटेलिजेंस व्यवस्था को प्रभावी एवं चुस्त-दुरुस्त किया जाये, जिससे कि संपूर्ण राज्य में भ्रष्टाचार को जीरो प्वाइन्ट पर रोकने में सरकार को मदद मिले।
- संपूर्ण कोयलांचल के सभी लोडिंग प्वाइंट में कार्यरत सभी दंगल के मजदूर को रंगदार और रंगदारी से मुक्ति दिलाने के लिए आप अपने स्तर से एक व्यापक अभियान चलायें, जिससे मजदूर को पूरा पारिश्रमिक मिल सकें, कोई रंगदार मजदूरों का दोहन न कर सकें।
- धनबाद-चंद्रपुरा रेलखण्ड पर पूर्ववर्ती से सभी ट्रेनों को ठहराव सहित चलाने के लिए आपके स्तर से पहल की जाये।