रेलवे की गलत नीतियों के कारण 12355 राजेन्द्र नगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के रेलयात्रियों की हुई फजीहत, लखनऊ जंक्शन पर कर रहे आंदोलन, जम्मूतवी तक ट्रेन को जाने देने की कर रहे मांग
रेलवे की गलत नीतियों के कारण 12355 अप राजेन्द्र नगर -जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्रियों की फजीहत हो गई है, उनकी वैष्णोदेवी की यात्रा संकट में पड़ गई है। फिलहाल यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन पर खड़ी है, जहां रेलयात्री आंदोलित है, तथा रेलवे अधिकारियों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं, साथ ही वे जय माता दी के नारे भी लगा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लखनऊ जंक्शन पर यह जैसे ही उद्घोषणा हुई कि राजेन्द्र नगर जम्मूतवी एक्सप्रेस रुड़की से आगे नही जायेगी, इस ट्रेन के यात्री आक्रोशित हो गये, और रेलवे ट्रेक के पास खड़े हो गये, हालांकि रेलवे पुलिस और उत्तर प्रदेश की पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं, पर उसका कोई असर अब तक देखने को नहीं मिला है।
ज्ञातव्य है कि राजेन्द्र नगर से चलकर लखनऊ तक यह ट्रेन समयानुसार चली है, तथा लखनऊ अपने समय से पहले यानी 16.50 मिनट पर ही पहुंच गई।आक्रोशित यात्रियों का कहना है कि वे देर रात डेढ़ बजे रुड़की जाकर क्या करेंगे, इससे अच्छा है कि इस ट्रेन को लखनऊ से पटना के लिए रवाना कर दिया जाये, आंदोलनरत यात्री किसी भी प्रकार से मानने को तैयार नहीं हैं, वे सीधे इस ट्रेन को जम्मूतवी के लिए रवाना करने की मांग रेल प्रशासन से कर रहे हैं।