मंत्री मिथिलेश के खिलाफ PIL दायर करनेवाले अनुरंजन को मिली धमकी, धमकी देनेवाले ने कहा – केस उठाओ, नहीं तो ठोक देंगे
झारखण्ड उच्च न्यायालय में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, उनके भाई, एसपी पलामू, जिला परिवहन पदाधिकारी व एसडीपीओ के खिलाफ जनहित याचिका दायर करनेवाले अनुरंजन अशोक को आज धमकी मिल गई। धमकी देनेवाले ने अनुरंजन अशोक को कहा है कि वे जितना जल्द हो सके, मंत्री के खिलाफ जो जनहित याचिका दायर किया हैं, वापस ले लें, नहीं तो वह ठोक देगा।
अनुरंजन अशोक ने विद्रोही24 को बताया कि धमकी देनेवाले ने खुद का नाम आलम बताया और उनसे कहा कि उन्होंने जो मंत्री के खिलाफ केस किया है, उस केस को वापस ले लें, नहीं तो वो ठोक देगा, अनुरंजन अशोक ने विद्रोही24 को बताया कि जिस नंबर से उनके पास फोन आया, वो नंबर है – 8801603383947.
अनुरंजन अशोक के कथानुसार धमकी देनेवाले ने यह भी कहा कि वो कल ही जेल से छूटा है। अनुरंजन अशोक ने यह भी कहा कि वे इस बात की जानकारी अपने अधिवक्ता राजीव कुमार को दे दी हैं, वे इस मुद्दे पर आइए हाईकोर्ट में दाखिल करेंगें।