होली की मस्ती में डूबे CM हेमन्त और SPEAKER रवीन्द्र, विधायकों व अन्य के साथ बजाये झाल, ठोकी ताल और गाये होली के गीत, माननीयों के साथ थिरके भी, दी शुभकामनाएं…
आज पूरा झारखण्ड विधानसभा परिसर होली के मस्ती में डूब गया। ऐसे भी होली है ही मस्ती व आनन्द का पर्व और इस पर्व में कोई मस्ती न करें। ये असंभव है। आज सबेरे से ही होली की तैयारी विधानसभा परिसर में चल रही थी। तरमाल बनाये जा रहे थे। रंगों व गुलालों की पोटली भी विशेष रुप से रखी गई थी। साथ ही होली गानेवाले कलाकारों को भी विशेष रुप से बुलाया गया था।
पर होली की मस्ती ऐसी चढ़ी कि माननीयों ने स्वयं माइक पकड़ लिये और शुरु कर दी… रंग बरसे भींगे चुनर वाली, रंग बरसे…। इस रंगों व गुलालों के त्योहारों में महिला विधायकों ने भी रुचि ली और उन्होंने भी खुब गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। मालपूएं का स्वाद ऐसा रहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं अपने हाथों से स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो को मालपुआ खिलाना नहीं भूलें।
आज एक विधायक की ओर से सुबह से ही होली का विशेष गिफ्ट माननीयों को भेंट किया जा रहा था। जो यहां चर्चा का विषय बना रहा। आज विधानसभा परिसर में होली मनाने के बाद, देर रात सारे माननीय अपने-अपने इलाकों में होली के मजे लेने के लिए चल देंगे और फिर 21 मार्च को विधानसभा में दिखाई देंगे।