सुनो, सुनो, सुनो। झारखण्ड के CM हेमन्त ने शब्दकोष, एटलस, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी व्याकरण की किताबें, नौवीं कक्षा के बच्चों को मुफ्त में देने की अभी सिर्फ घोषणा की हैं…
मुख्यमंत्री सचिवालय रांची ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिस प्रेस विज्ञप्ति की संख्या 105/2022, दिनांक 30 मार्च 2022 बताई गई है। इस प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा सूचना दी गई है कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के नौवीं कक्षा में नामांकित सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष विशेष पुस्तक, जैसे – डिक्शनरी : Bilingual , एटलस, सामान्य ज्ञान और English Grammar की पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेगी। जिस प्रस्ताव की स्वीकृति मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दे दी है, इसकी स्वीकृति मंत्रिमंडल द्वारा ली जानी बाकी है।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकारी विद्यालयों की 9 वीं कक्षा में कुल 2 लाख 92 हजार सात सौ 60 विद्यार्थी नामांकित हैं। कहा गया है कि विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी करने में मदद मिलेगी।
हालांकि समाचार सिर्फ दो पंक्तियों का है कि सरकार ने नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए डिक्शनरी, एटलस, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी व्याकरण की किताबें अलग से देने की अभी सिर्फ विचार की हैं और इत्ती सी समाचार को कम से कम दो से तीन कॉलम अखबार (जो सरकार से विज्ञापन व अन्य मामलों द्वारा उपकृत होते हैं) में जगह मिले, इसके लिए रबर की तरह खूब खींचने का प्रयास आइपीआरडी में जमे होनहार विद्वानों द्वारा बड़े ही अनोखे अंदाज में किया गया हैं।
भाई उन्हें करना भी यहीं हैं, इसीलिए तो उन्हें संविदा पर रखा गया हैं, तो नौंवी के बच्चों अभी सरकार ने विचार किया हैं, जब आपको ये किताबें मिले तो समझना की तुम्हें मिल गया और नहीं तो जैसी सरकार चल रही हैं, उसके मुताबिक तुम्हें कॉलेज में पहुंच जाने के बाद भी ये किताबें मिलेगी तो गनीमत ही समझना, क्योंकि झारखण्ड के सरकार ने तो बहुत सारी वायदे किये हैं, क्या वे सारे वायदे पुरे हुए, नहीं न।