अपनी बात

नेता के प्यार को भी नहीं झेल पाया एक यूट्यूबर, भागकर जीतन राम मांझी के आवास में ली शरण, तेज प्रताप ने सबके सामने दिखाई उसकी असली औकात

सामाजिक न्याय के मसीहा के नाम पर पूरे बिहार-झारखण्ड में मशहुर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज गजब कर डाला है। एक यूट्यूबर कथित पत्रकार वेद प्रकाश की सारी हेकड़ी निकाल दी हैं। जो कल तक अपने यू-ट्यूब चैनल पर स्वयं को तोप के रुप में पेश करता था, अनाप-शनाप बकता था। वो आज तेज प्रताप यादव के आवास से इस प्रकार भागा, जैसे शेर को देखकर गीदड़ भागता है। वीडियो आपके सामने हैं, स्वयं अवलोकन करें।

मेरा मानना है कि जो पत्रकार होता है, उसके सामने कितनी भी बुरी परिस्थितियां क्यों न उत्पन्न हो जाये, वो उसका सामना करता हैं, न कि पीठ दिखाकर भागता है। इस वेद प्रकाश ने तो गजब ही कर दिया, पूरे बिहार-झारखण्ड के यूट्यूबरों की नाक कटवा दी। तभी तो तेज प्रताप के प्यार को भी नहीं झेल पाया, अगर तेज प्रताप गुस्से में होते तो जैसे लगता है कि यह पैंट में ही….. मतलब समझते रहिये।

जरा देखिये हुआ क्या हैं, यह यूट्यूबर तेज प्रताप यादव के आवास पर पहुंचता है और वहां अनौपचारिक बातें शुरु होती हैं, जो सब जगह होता हैं, जब तेज प्रताप उसे कहते हैं कि आप अपना कैमरा-लोगो बाहर रखकर आइये या मेरे आदमी के पास ही रख दीजिये, तो वह बाहर रखने की बात कहकर अपनी चार चक्के में बैठता हैं और वहां से भागकर सीधे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में शरण लेता हैं। तेज प्रताप यादव उसकी पीछा करने के दौरान स्वयं वस्तुस्थिति को जनता के समक्ष रख देते हैं और जनता भी समझ लेती हैं।

दरअसल बात यह है कि यहां जिसे भी देखिये, अपने को पत्रकार समझ रहा हैं, जबकि उसे पत्रकारिता की एबीसीडी भी नहीं पता, बस यूट्यूब में गया, यूट्यूबर बना और लीजिये हो गये पत्रकार और शुरु हो गई दुकानदारी। यह भी उसी तरह का है, तभी तो तेज प्रताप का तेज झेल नहीं पाया और गीदड़ की तरह भाग खड़ा हुआ।

बिहार के राजनीतिक पंडित तो साफ कहते है कि चूंकि कुछ दिन पहले ही इस व्यक्ति ने अपने यूटयूब चैनल पर तेज प्रताप की इज्जत से खेलने की कोशिश की थी, शायद उसे लगा कि तेज प्रताप कहीं उसकी वो दशा न कर दें, जिसकी कल्पना भी वो नहीं कर सकता हैं, इसलिए वो वहां से भागने में ही बुद्धि लगाई और भागकर जीतन राम मांझी के आवास में शरण ले लिया।

हां एक बात तो सिद्ध हो गई कि बेचारा वो आज की इस घटना को जिंदगी भर याद रखेगा, साथ ही तेज प्रताप ने यह भी सिद्ध कर दिया कि वे एक अच्छे एंकर हैं, कुछ शब्दों की लड़खड़ाहट को एक तरफ कर दिया जाये तो उनकी आज की एंकरिंग काबिले तारीफ हैं, और अब सारी बाते छोड़िये, उपर में दिये गये विडियो देखिये, मजे लीजिये।