अपराध

पुलिस इंस्पेक्टर द्विवेदी कनक भूषण 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू की टीम ने आज 25 हजार रुपये घूस लेते पलामू चैनपुर अंचल के इंस्पेक्टर द्विवेदी कनक भूषण को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर द्विवेदी कनक भूषण, परिवादी कादिर अंसारी, पिता – जहागीर मियां, ग्राम – नेवरा, थाना+पोस्ट – चैनपुर, पलामू से कांड संख्या 153/17 के पर्यवेक्षण की मूल धारा में सत्यापन करने के एवज में, 25 हजार की रिश्वत मांग रहे थे।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अनुसार, आवेदन का सत्यापन कराने पर सत्यापनकर्ता ने सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात को सही पाया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक ने लिखित रुप में बताया कि परिवादी के लिखित आवेदन पर सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू थाना कांड संख्या 32/17, दिनांक 7 नवम्बर 2017 पंजीकृत कर प्राथमिकी अभियुक्त द्विवेदी कनक भूषण, पुलिस निरीक्षक, चैनपुर अंचल, जिला – पलामू को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू टीम द्वारा 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आज दिनांक 8 नवम्बर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।