झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू ED कार्यालय में हाजिर हो
झारखण्ड के कद्दावर नेता व जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय विधायक के रुप में लड़कर राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को धूल चटानेवाले सरयू राय ने तो पहले ही ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से भविष्यवाणी कर दी थी कि ED राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू को खोज रही हैं, क्योंकि ED को अभिषेक के कृत्यों के बारे में पता चल चुका है।
सरयू राय ने लिखा था कि “ED अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है, कारण की पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ED को मिल गया है। पिंटूजी को साहेबगंज में पत्थर खदान का लीज तो डबल इंजन सरकार में ही मिला था, उसी सरकार ने विभूति कुमार को भी साहेबगंज में जिला खान पदाधिकारी बनाया था, कड़ियां जुड़ रही है।” मतलब साफ है कि सरयू राय इस कांड में पिछली यानी रघुवर सरकार की भूमिका को भी स्पष्ट करना चाह रहे है।
इधर जैसे ही ED ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू को समन जारी किया। सोशल साइट पर इस समाचार की बाढ़ आ गई, लोग अपने-अपने तरीके से इस पर व्यंग्य भी करने लगे। अभिषेक कुमार पिंटू को ED ने एक अगस्त को अपने कार्यालय में बुलाया है। वहीं अभिषेक से खनन घोटाले मामले में उससे पूछताछ होगी।
बताया जा रहा है कि पंकज मिश्रा और अभिषेक कुमार पिंटू के बीच की वार्ता के ठोस सबूत ED को मिले हैं, जिस साक्ष्य के आधार पर पिंटू को ED ने अपने कार्यालय में बुलाने का समन जारी कर दिया। इधर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के जेल जाने के बाद, अब उनके प्रेस सलाहकार को ED से बुलावा आ जाने पर राजनीतिक क्षेत्र में गरमाहट आ गई हैं, सरकार के लक्षण ठीक नहीं दिख रहे, धीरे-धीरे केन्द्रीय एजेंसियां वहां तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, जहां तक उसे पहुंचना है।