कहीं हेमन्त सरकार को गिराने का षड्यंत्र तो नहीं क्योंकि भारी भरकम नकद के साथ पकड़े गये झारखण्ड के तीन कांग्रेसी विधायक
झारखण्ड के तीन कांग्रेसी विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोन्गाड़ी को बंगाल पुलिस ने भारी मात्रा में नकद के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार रुपयों की संख्या इतनी है कि उसे गिनने के लिए रुपये गिनने की मशीन की जरुरत पड़ गई। इधर जबकि झारखण्ड में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, तो इन कांग्रेसी विधायकों को इतने रुपये के साथ, वो भी बंगाल में पकड़ा जाना लोगों को हैरान कर रहा है।
ज्यादातर लोग ये सोचने को विवश है कि कही झारखण्ड में हेमन्त सरकार को अस्थिर करने के लिए तो ये रुपये इन तीनों विधायकों ने नहीं लिये, क्योंकि हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी विधायकों ने क्रास वोटिंग कर राष्ट्रपति पद की एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान कर दिया था, जिसको लेकर यहां अफवाहों का बवंडर उठा कि राज्य में हेमन्त सरकार कभी भी गिर सकती है।
आज चूंकि इन तीनों विधायकों को भारी मात्रा में नकद के साथ पकड़ा गया हैं, तो इसकी संभावना भी बलवती हो रही हैं, ऐसा राजनीतिक पंडितों का मानना है। बताया जा रहा है कि झारखण्ड के जामताड़ा से ये तीनों विधायक बंगाल की सीमा में प्रवेश करते हुए पूर्वी मिदनापुर जा रहे थे, रास्ते में ही पुलिस ने इन्हें रोका, इनकी तलाशी ली और ये पकड़े गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पर पूर्व से ही क्राइम ब्रांच की नजर थी, बंगाल पुलिस को मौके वारदात सूचना दी गई और इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक स्वाति के अनुसार, उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि झारखण्ड से कुछ विधायक बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं, जिनके पास भारी मात्रा में नकदी हो सकती है, उन्होंने इस इलाके में जांच तेज करवा दी और ये तीनों पकड़े गये, फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।