बिहार में सत्ता बदलते ही अपराधियों के हौसले बुलंद, कहीं पत्रकार-पुजारी की हत्या, कहीं पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार तो कहीं डकैती का शुभागमन
बिहार में सत्ता क्या बदली, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गये, जैसे ही एनडीए की सरकार जाने और महागठबंधन सरकार के आने की खबर पक्की हो गई, अपराधियों ने अपने ढंग से बिहार में स्वयं को मजबूत करने का संदेश भी दे दिया, प. चंपारण के चनपटिया में जहां एक पुजारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई, वहीं जमुई में एक पत्रकार को अपराधियों ने ढेर कर दिया।
असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि पटना में ‘आज तक’ की वरिष्ठतम पत्रकार अंजना ओम कश्यप के खिलाफ एक राजनीतिक दल के नेताओं के इशारे पर असामाजिक तत्वों ने हूटिंग की, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, हालांकि पटना सांसद रवि शंकर प्रसाद के साथ बातचीत में अंजना ओम कश्यप ने साफ कहा कि कौन राजनीतिक दल इस प्रकार के हथकंडे अपना रहा था, वो जगजाहिर है, वो भी ऐसे लोगों का विडियो बना सकती थी, पर पत्रकार ही समाचार बन जाये, ऐसी सोच उनकी कभी रही नहीं।
कई जगहों पर तो पियक्कड़ों ने भी अपने ढंग से इस सरकार के आने पर एक दूसरे को बधाई दी। उनका कहना है कि अब उन्हें भी दारु पीने में विशेष छूट मिलेंगी, उन्हें अब महागठबंधन की इस सरकार पर पूरा भरोसा हैं, क्योंकि नीतीश की नहीं, अब तो उनके लालटेनवाले भइया की चलेगी, ऐसे में उन्हें पीने और जीने से कौन रोक सकता है।
पटना से प्रकाशित आज के प्रभात खबर को पढ़ लीजिये, तो आपको साफ पता चल जायेगा कि अपराधियों में इस सरकार के आने के बाद कितनी खुशी है। कैसे अपराधियों ने कल पूरे बिहार में तांडव मचाया है, कैसे पत्रकार की हत्या की गई, कैसे वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बदतमीजी की गई, कैसे लूट-पाट का विरोध करनेवालों की हत्या की गई, कैसे एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई? मतलब साफ है कि इस सरकार के लक्षण ठीक नहीं दिख रहे, ये अलग बात है कि नीतीश मुख्यमंत्री आठवीं बार बन गये। जानकार तो ये भी कहते है कि वे आठ क्या, सोलह बार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, करना क्या है, सिर्फ पलटी मारते जाना है और अब कल के बिहार के अपराधिक समाचारों पर ध्यान दीजिये और नई सरकार के जश्न में डूब जाइये…
- चनपटिया के गोपालपुर थाने के बकुहलर वार्ड संख्या एक स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी रुदल प्रसाद बर्णवाल को गला काटकर अपराधियों ने हत्या कर दी। बताया जाता है कि पुजारी का धड़ मंदिर परिसर में पड़ा था और उसका सिर दो किलोमीटर दूर रखा मिला।
- मुजफ्फरपुर के गिट्टी कारोबारी के घर से 50 लाख रुपये की लूट हो गई। कारोबारी के बड़े बेटे को चाकू के बल पर कब्जे में लेकर दस लाख कैश और चालीस लाख के जेवरात लूट लिये गये।
- जमुई के सिमुलतल्ला में बुधवार की सुबह अपराधियों ने प्रभात खबर के पत्रकार गोकुल कुमार की हत्या कर दी।
- पटना सिटी के टोयोटा शो रुम में डाका पड़ा, गार्ड की हत्या कर अपराधी नौ लाख कैश लेकर चलते बने।