राजनीति

भाजपा द्वारा अंकिता कांड को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन से झामुमो खफा, की PC, आदिवासियों ने BJP नेतृ सीमा पात्रा के खिलाफ खोला मोर्चा

झारखण्ड में बढ़ते अपराध व बलात्कार की घटना के बाद राज्य में भाजपा द्वारा शुरु किये बड़े पैमाने पर आंदोलन से आज झारखण्ड मुक्ति मोर्चा तिलमिलाई नजर आई, जिसका जवाब भाजपा के नेताओं ने भी खुलकर दिया, दूसरी ओर आदिवासी समाज भी रांची की सड़कों पर उतरा तथा भाजपा नेतृ सीमा पात्रा द्वारा उनके यहां काम कर रही नौकरानी सुनीता खाखा के साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ, उसको लेकर आक्रोश व्यक्त किया तथा सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

सुनीता खाखा को न्याय मिले इसे लेकर आंदोलन कर रहे केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष नारायण राव ने कहा कि भाजपा नेतृ सीमा पात्रा द्वारा सुनीता खाखा के साथ लगातार आठ साल तक की गई बर्बरता बताती है कि सीमा पात्रा ने किस प्रकार सुनीता खाखा का जीवन तबाह किया, ऐसे लोग समाज के दुश्मन है, इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, आदिवासी समाज इस घटना को अब बर्दाश्त नहीं करेगा।

दूसरी ओर झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा के तीन प्रमुख नेताओं रघुवर दास, बाबू लाल मरांडी और दीपक प्रकाश की खुब खिचाई की, सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बताना चाहिए कि उनके शासनकाल में जया भारती नामक छात्रा के साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ था, जिसकी सीबीआई जांच भी हुई, उस जांच के बाद कुकृत्य करनेवालों के साथ क्या हुआ?

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा में जितनी गंदगी हैं, उससे उन्हें अब बदबू आने लगी है। सुप्रियो ने भाजपा को ताना मारते हुए कहा कि पहले भाजपाइयों को यूपी में क्या हो रहा हैं, यूपी के शहरों जैसे उन्नाव, हाथरस, बनासकांठा, जम्मू के कठुआ में क्या हुआ, पहले उस ओर भी ध्यान देना चाहिए, खुद रांची में ही भाजपा की कार्यसमिति सदस्य सीमा पात्रा ने एक आदिवासी महिला सुनीता खाखा के साथ कैसा अमानवीय व्यवहार किया, उस पर भी टिप्पणी करनी चाहिए थी, पर वे ऐसा नहीं करेंगे।

सुप्रियो ने कहा कि अंकिता के मामले में जो भी प्रशासन व सरकार कर सकती थी, की है, और आगे भी करेगी, लेकिन भाजपा ने इस मुद्दे को जिस प्रकार भुनाने की कोशिश की हैं, उसकी जितनी निन्दा की जाय कम है, इधर सुप्रियो भट्टाचार्य के संवाददाता सम्मेलन के बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और कभी झामुमो में भी रहे मांडू के विधायक जेपी पटेल ने सुप्रियो भट्टाचार्य को खुब खरी-खोटी सुनाई।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम मांडू के विधायक जेपी पटेल ने कहा कि अबुआ राज के नारों में क्या यही सपना था कि राज्य की बहन बेटियों की इज्जत लूटी जाती रहेगी और मुख्यमंत्री इसे साधारण घटना बताकर अपराध को बढ़ावा देंगे। श्री पटेल ने कहा कि क्या झामुमो के अलग राज्य का यही सपना था कि राज्य के खनिज संसाधनों को राज्य का मुखिया अपने नाम पर लुटते और लुटवाते रहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा तो समुदाय में भेदभाव की बात करती ही नहीं। हम तो सबका साथ ,सबका विकास में विश्वास रखते है,अमल भी करते हैं। लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते, वोट बैंक की राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि क्या सरकार की यही धौंस है कि एक नाबालिग को उसके घर में सोते हुए जला दिया जाए। दुनिया इसे रेयरेस्ट मामला मान रही है और झामुमो नेता इसे सामान्य घटना बताकर पल्ला झाड़ रही। उन्होंने कहा कि एक घटना हो तब न, इस राज्य ने तो महिला उत्पीड़न का रिकॉर्ड बना दिया। 

उन्होंने कहा कि लाख झामुमो सफाई दें, लेकिन इसमें सरकार की लापरवाही उजागर हुई है। अंकिता को अपराधी द्वारा जलाए जाने के पहले और बाद दोनो में सरकार ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया। दो साल से लड़की के पिता ने दुमका पुलिस को बेटी को मिल रही धमकी की लिखित शिकायत की थी लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे रहा, क्योंकि मामला वोट बैंक से जुड़ा था। सरकार के चहेतों से जुड़ा था। उन्होंने कहा झामुमो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा आचरण कर रही। यह सरकार अंकिता की हत्यारी सरकार है। उसे जनता को जवाब देना ही होगा।

One thought on “भाजपा द्वारा अंकिता कांड को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन से झामुमो खफा, की PC, आदिवासियों ने BJP नेतृ सीमा पात्रा के खिलाफ खोला मोर्चा

  • समयोचित बेहतरीन टिप्पणी

Comments are closed.