बाबू लाल मरांडी के बयान से तिलमिलाई झामुमो ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई, पर भाजपा नेता के बयान का खंडन नहीं कर पाये
भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी द्वारा कल भाजपा कार्यालय में किये गये प्रेस कांफ्रेस में दिये गये बयान से तिलमिलाई झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने भी अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को खूब खरी खोटी सुनाई, और धमकी दी कि वो अगर चरित्र संपत्ति पर आई तो भाजपा के लोग बर्दाश्त नहीं कर पायेंगे।
ज्ञातव्य है कि कल ही भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पर आरोप लगाया था कि उनके पास 108 संपत्तियां है, जिसमें 33 तो घोषित है, बाकी 75 अघोषित व बेनामी है। आज इसी का जवाब देने के लिए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मोर्चा संभाला, पर वे बाबू लाल मरांडी के इस आरोप का जवाब नहीं दे सकें, उलटे ये धमकी दे डाली कि अगर उन्होंने बाबू लाल मरांडी की संपत्ति का पोल खोलना शुरु किया तो वे कहीं के नहीं रहेंगे।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबू लाल मरांडी को खरी-खोटी सुनाने के लिए भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी के उस पत्र को संवाददाताओं के समक्ष पढ़ा, जो कई बार समाचार पत्रों में छप चुके हैं। मामला झाविमो के विधायक का भाजपा में जाने से संबंधित था, जिसमें उन्होंने एक पत्र के माध्यम से कभी कहा था कि झाविमो के कौन-कौन से विधायक ने किसके-किसके माध्यम से रुपये लेकर भाजपा की शरण ली।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बाबू लाल मरांडी की अब जिम्मेदारी बनती है कि वो अघोषित संपत्ति शिबू सोरेन के नाम करें, क्योंकि उन्होंने आरोप लगाये हैं। जब एक संवाददाता ने सुप्रियो भट्टाचार्य से कहा कि जब बाबू लाल मरांडी ने गलत आरोप लगाये हैं तो उन पर वे मान-हानि का मुकदमा क्यों नहीं करते, सुप्रियो ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।