राजनीति

सरयू राय ने ED से पूछे सवाल, 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले में EX-CM रघुवर व वर्तमान CM हेमन्त को कब भेज रही समन?

कभी प्रदेश भाजपा के थिंक टैंक माने जानेवाले/चुनावी घोषणा पत्र तक तैयार करनेवाले, अभी भी भाजपा और उनके दिवंगत नेताओं के प्रति श्रद्धा रखनेवाले सरयू राय की आज दो ट्विट तहलका मचा रही है। जैसा कि ईडी ने पिछले दिनों 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले में आरोप पत्र दाखिल किया था, तभी पता लग गया था कि सरयू राय कुछ न कुछ अपनी प्रतिक्रिया जरुर देंगे और लीजिये ये प्रतिक्रिया आ भी गई।

सरयू का आरोप अवैध वसूली में प्रेम प्रकाश दोनों का एजेंट

सबसे पहले सरयू राय का पहला ट्विट देखिये – “1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला के आरोप पत्र में नाम आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को समन करे, पूछताछ करे। अवैध वसूली में प्रेम प्रकाश दोनों का एजेंट है। कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र के अनुसार 2015-19 के बीच 237 रेक और 2020-22 के बीच 117 रेक खनिज की बिना चालान ढुलाई हुई है।”

अब सरयू राय का दुसरा ट्विट देखिये – “दोनों मुख्यमंत्री खान मंत्री मंत्री भी। 2015-2022 तक बिना चालान के 251 रेलवे रेक स्टोन चिप्स की अवैध ढुलाई, मुख्यमंत्री दो – दास एवं सोरेन। पर वसूली एजेंट एक (प्रेम-प्रकाश), प्रेम के पार्टनर पुनीत भार्गव की नई इनोवा का उपयोग साहब और परिवार द्वारा 2020 से। अवैध संबंध का सबूत। है कोई स्पष्टीकरण?”

सरयू राय ने ट्विट में ही एक फोटो जारी किया है, जो रघुवर दास के जमशेदपुर आवास का है, एक गाड़ी संभवतः  जिसका जिक्र है, वो रघुवर दास के आवास में लगी है और ठीक उसके सामने रघुवर दास और उनकी पत्नी खड़ी है। दूसरे फोटो में ईडी की वो विज्ञप्ति है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि किसने कब कितने रेक अवैध ढंग से ढुलाई करवाये हैं?

सरयू राय ने आज के दो ट्विटों के माध्यम से बता दिया है कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दोषी हैं तो राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी कोई दूध के धूले नहीं हैं और इन दोनों मुख्यमंत्रियों के शासनकाल में जो भ्रष्टाचारी थे, उन्होंने जमकर मजे लिये, बहती गंगा में हाथ धोया, सभी को खुश किया और वो इस खुशी में परम आनन्द की प्राप्ति करता रहा, हालांकि फिलहाल प्रेम प्रकाश जेल में बंद है।

पर क्या प्रवर्तन निदेशालय झारखण्ड के एक वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दोनों को सही में समन जारी करेगा, पूछताछ करेगा, ये सवाल केवल सरयू राय के जेहन में नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के जेहन में तैर रहा हैं, जो अपने देश से प्यार करते हैं और भ्रष्टाचारियों को जेल में देखना चाहते हैं।