बाबूलाल मरांडी ने DGP को कहा, एक ब्लॉगर अंकिता हत्याकांड के गवाहों को झारखण्ड और मुंबई पुलिस का नाम लेकर डराने की कर रहा कोशिश
दुमका में शाहरुख द्वारा अंकिता को उसके घर में घुसकर जलाये जाने की घटना से पूरा झारखण्ड जहां मर्माहत हैं और जहां झारखण्ड की समस्त जनता इस घटना में शामिल सारे दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र दंड दिलाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं, वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो छद्म तरीके से दोषियों को बचाने के लिए बेसिरपैर की बाते कर, मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
दुमका के इसी अंकिता कांड को लेकर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने एक ब्लॉगर के खिलाफ राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा से शिकायत की है तथा इस मुद्दे पर तीन ट्विट किये हैं, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बाबू लाल मरांडी ने अपने इस ट्विट में कहा है कि उक्त ब्लॉगर सोशल मीडिया के माध्यम से अंकिता के गवाहों को डराकर मुकदमें को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा हैं, इस पर झारखण्ड पुलिस को विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत है।
ट्विट संख्या 1 – “दुमका में शाहरुख़ द्वारा अंकिता को पेट्रोल से जलाकर मार दिये जाने की लोमहर्षक घटना मामले में न्यायालय त्वरित सुनवाई कर रही है। दूसरी तरफ़ एक ब्लागर रोज-रोज धमकी भरा विडियो सोशल मीडिया पर डालकर गवाहों को डराकर मुक़दमे को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है।”
ट्विट संख्या 2 – “वो झारखंड के डीजीपी, मुंबई पुलिस के नाम का ग़लत इस्तेमाल कर आतंक पैदा करना चाहता है। अंकिता के पिता को भी जेल भिजवाने की धमकी देता है। झारखण्ड के डीजीपी इस मामले को गंभीरता से लीजिये। शरारती लोगों पर कार्रवाई करिये। दुमका के लोगों में इस शरारत से असंतोष बढ़ रहा है।”
ट्विट संख्या 3 – “झारखण्ड पुलिस देश-विदेश में चर्चित अंकिता हत्या कांड मामले की गंभीरता को समझें। पुलिस को बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये। गवाहों को समुचित सुरक्षा प्रदान कर मामले की निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करानी चाहिये।”