2015 से अब तक हुए घोटाले की जांच को सही मुकाम तक पहुंचाने के लिए होटवार जेल के बैरक 11 ए में बंद कैदियों की सुध लें ED – सरयू
झारखण्ड के एकमात्र निर्दलीय विधायक जो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ज्यादा मुखर रहते हैं, नाम तो आप जानते ही होंगे – सरयू राय। उन्होंने आज ट्विट कर एक और धमाका कर दिया है। अपने ट्विट में उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को एक तरह से गुरु मंत्र दिया है, उस गुरु मंत्र में उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि प्रवर्तन निदेशालय फिलहाल होटवार जेल पर भी ध्यान दें।
सरयू राय ने तो यहां तक कह दिया कि केवल होटवार जेल ही नहीं, बल्कि उसके बैरक नंबर 11 ए पर भी नजर दौड़ाएं, जहां उनके कैदी बंद है। सरयू राय ने यह भी कहा कि बिना इन कैदियों को वहां से दूसरी जगह स्थानान्तरित किये, बात नहीं बनेगी, क्योंकि उन कैदियों की वहां जो गतिविधियां चल रही हैं, वो संदिग्ध है।
सरयू राय ने यहां तक कह दिया कि अगर प्रवर्तन निदेशालय सही मायनों में झारखण्ड में हुए 2015 से लेकर अब तक की घोटालों से संबंधित अपनी जांच को सही मुकाम तक ले जाना चाहती है, तो उन्हें इन कैदियों के मोबाइलों की संख्या और उनके द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर ध्यान देना ही होगा, अब प्रवर्तन निदेशालय सरयू राय की बातों पर कितना ध्यान देती हैं, यह तो वक्त बतायेगा, फिलहाल सरयू राय का ट्विट देखिये…
“ED झारखंड में 2015 से अब तक हुए घोटालों की अपनी जाँच सही मुक़ाम तक पहुँचाना चाहती है तो होटवार जेल में बंद अपने क़ैदियों को राज्य के बाहर किसी जेल में स्थानांतरित कराये। होटवार जेल के बैरक नं॰11ए में क़ैदियों एवं उनकी मोबाईलों की संख्या, वहां चल रही उनकी गतिविधियों की जानकारी ले।”