अपराध

BJP के दबंग बाघमारा MLA ढुलू पर आरोप, हमलावर ने कहा ढुलू ने दी थी सुपारी, जलेश्वर समर्थक मुकेश की हालत गंभीर

धनबाद के कतरास में एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो और उधर भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा विधानसभा के दबंग विधायक ढुलू महतो के समर्थक आपस में भिड़ गये। नतीजा जलेश्वर महतो के समर्थक मुकेश तुरी को गोली लग गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हैं और इधर जलेश्वर महतो के समर्थकों ने गोली चलानेवालों में से दो को जान पर खेलकर पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी और बाद में पुलिस को सौंप दिया।

पकड़े गये हमलावरों से जब पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि भाजपा विधायक ढुलू महतो ने कांग्रेस नेता राजकुमार महतो और असलम मंसूरी की हत्या करने के लिए उन्हें भेजा था, उसके लिए उसे पांच लाख रुपये की सुपारी भी उसने ली थी। आरोपी का वीडियो खुब वायरल हैं, जो विद्रोही24 के पास भी हैं, आप खुद देखें…

इधर इस पूरे प्रकरण पर पूर्व की तरह रटा-रटाया बयान दबंग भाजपा विधायक ढुलू महतो का आया हैं, जिसे कई अखबारों ने प्रकाशित किया है। ढुलू का कहना है कि उसके उपर लगाया गया सारा आरोप गलत है। इसकी जांच किसी भी एजेंसी से करा ली जाये। वो तैयार है। जलेश्वर महतो उसकी लोकप्रियता से घबराकर साजिश रच उसे बदनाम करना चाहते है।

पकड़े गये युवक का कॉल डिटेल्स पुलिस को निकालना चाहिए। इसमें सच्चाई सभी के बीच आ जायेगी। पकड़े गये युवकों को ढुलू जानते तक नहीं। ढुलू का बयान यह भी है कि युवक किसके दबाव में उसका नाम ले रहा है, उसे पता नहीं। उसे मारपीट कर उसका नाम लेने के लिए मजबूर किया गया होगा। जिस युवक को गोली लगी है, उसके प्रति ढुलू की सहानुभूति है।

दूसरी ओर धनबाद के एसएसपी का बयान भी अंकित हैं, उनके अनुसार पूरे मामले की जांच हो रही हैं, जांच में जो भी आरोपी सामने आयेगा, बख्शा नहीं जायेगा। इधर जिस युवक को गोली लगी है। उस युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया हैं, उसके गर्दन में गोली लगी है। ऐसे भी यह पूरा इलाका ढुलू महतो की दंबगई के कारण ही जाना जाता है।

इस घटना ने फिर साबित किया है कि कतरास-बाघमारा जैसे इलाके में फिलहाल शांति नहीं हो सकती। लोग बताते है कि आज भी इस इलाके में अवैध रुप से कोयले का उत्खनन जारी हैं, जिसमें कई सफेदपोश शामिल हैं, ऐसे लोगों का धंधा यहा बेरोकटोक जारी हैं, पर शांतिप्रिय लोग इस पचड़े में पड़ना नहीं चाहते, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, इन सभी अवैध कामों में पड़कर कुछ भी करने से नहीं चूकते।