राजनीति

सोनिया-राहुल बिना PM बने शासन किया, वहीं नरेन्द्र मोदी ने सिद्ध किया कि एक गरीब चायवाला भी PM बन सकता हैः कपिल मोरेश्वर

प्रदेश भाजपा ने पंचायत चुनाव में जीते भाजपा परिवार के पांच हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों को आज हरमू मैदान में सम्मानित किया। जिसमे जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप-मुखिया गण शामिल हुए। समारोह में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

इधर सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने कहा कि पंचायत जन प्रतिनिधि गांव की विकास की चाभी हैं, जनता ने आप को घर सौंपा है। गांव के विकास का  ताला आपसे ही खुलेगा। श्री पाटिल ने अपने संबोधन की शुरुआत मोहक अन्दाज में करते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री एक रईस बन सकता है उसे नेहरू जी ने साबित किया।

शास्त्री जी ने किसान के प्रधानमंत्री बनने की, इंदिरा गांधी ने महिला प्रधानमंत्री बनने की, राजीव गांधी ने युवा को, विश्वनाथ प्रताप सिंह ने राजा, देवगौड़ा ने कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने की, मोरारजी देसाई ने बुजुर्ग को प्रधानमंत्री बनने की, नरसिम्हा राव के द्वारा एक बुद्धिजीवी को, मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं तथा नरेंद्र मोदी ने एक गरीब चाय वाला प्रधानमंत्री बनने की बात को सिद्ध किया, जबकि सोनिया गांधी और राहुल ने बिना प्रधानमंत्री बने भी शासन किया है।

श्री पाटिल ने भाजपा प्रदेश संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां राज्यस्तर में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि  भारत के गांव का विकास विश्व स्तर का हो। गांव को हर प्रकार की सुविधा मिले ताकि लोगो का पलायन शहर की तरफ न हो।

आप अपने काम से उदाहरण बनें

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि आप क्षेत्र में अपने काम से उदाहरण बनें। देश आपसे प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि मैं अपनी मेहनत और कार्य के बदौलत मुखिया से लेकर सांसद बना और आज मोदी जी की कृपा से केंद्र में मंत्री हूँ। श्री पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से नए पंचायत प्रतिनिधियों को अपने कार्यों एवम अधिकारों को समझने हेतु प्रशिक्षण देने के लिए राशि आवंटन करती है, लेकिन झारखंड की सरकार उसका इस्तेमाल नही करती क्योंकि हेमन्त सरकार को लगता है कि यहां के  आदिवासी जनप्रतिनिधि अगर अपने हक और अधिकार को जान जाएंगे तो सरकार भ्रष्टाचार नही कर पाएगी अतः आप सभी जनप्रतिनिधि इस पर नजर रखें।

केंद्र ने 2938 करोड़ रुपये की मदद दी झारखंड सरकार को

श्री पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के गांव के विकास हेतु 2020-21 में 2938 करोड़ रूपये की मदद की थी। केंद्र सरकार की पांच साल की योजना है, जिसमे 8574 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के काम करती है। आज देश मे विपक्षी दलों वाली सरकार की परिपाटी बन गयी है कि केंद्र सरकार की योजनाओं में मोदी जी का नाम नही होता है। उसे राज्य सरकार अपनी योजना बताती है, उस पर आप सभी नजर रखे और ग्रामीणों को सही जानकारी दें।

प्रॉपर्टी कार्ड योजना से जनता को लाभ पर राज्य सरकार कर रही दिग्भ्रमित

श्री पाटिल ने केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना को झारखंड में फेल बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से जनता को लाभ होता। ड्रोन के द्वारा उनकी भूमि की सर्वे हो जाता और उन्हें प्रॉपर्टी कार्ड निर्गत किया जाता। उस कार्ड के माध्यम से ग्रामीण बैंक से लोन ले सकते थे। लेकिन राज्य सरकार ने इस योजना को जनता के खिलाफ बताया और कहा कि इससे आप सबकी जमीन छिन जाएगी। इस अफवाह के कारण राज्य की जनता इसका लाभ उठाने से वंचित रह गई।

हेमंत सरकार गांव गरीब किसान की उन्नति नहीं चाहतीः दीपक

भारतीय जनता पार्टी के पंचायती राज जन प्रतिनिधि अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ता समाज के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन के बाद हेमंत सरकार चुनाव कराने को मजबूर हुई। किन्तु चुनाव में हेमंत सरकार ने पिछड़ों का हक़ अधिकार छीन लिया।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गाँव, गरीब, किसान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2006-14 के तुलना में 2014-22 में वित्त आयोग ने पांच गुना अधिक अनुदान दिया है। 54 ₹ प्रति व्यक्ति से आज 674 ₹ प्रति व्यक्ति आवंटन किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पैसे भेजती है किन्तु हेमंत सरकार उस पैसे पर कुंडली मारकर बैठी रहती है, खर्च नहीं करती है। योजनाएँ केंद्र सरकार भेजती है, उन योजनाओं को यह सरकार लटकाने का कार्य करती है। हेमंत सरकार गांव गरीब किसान की उन्नति नहीं चाहती है।

श्री प्रकाश ने कहा कि पूरे देश में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार हेमंत सरकार है। कांग्रेस जेएमएम और राजद परिवारवाद पर चलने वाली प्राइवेट एजेंसी की सरकार है। बहन बेटियों के साथ  सर्वाधिक दुष्कर्म हेमंत सरकार में हुआ है। 32 महीने में 575 बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म हुए। देश में सर्वाधिक हत्या भी इसी सरकार में हुई है। जंगल राज स्थापित हो गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी, जब तक इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ नहीं फेंकते भाजपा चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि अटल जी ने झारखण्ड का निर्माण किया था जिसे संवारने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।

हेमंत सरकार जनहित के लिए नहीं, धन कमाने के लिए बनी: बाबूलाल

नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में 53 परसेंट भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आए हैं जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ- सबका विकास और सबके विश्वास के लिए आप सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलकर जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में राज्य में लुटेरी सरकार है और ऐसी स्थिति में गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हम सभी को सतर्क रहना पड़ेगा। श्री मरांडी ने कहा कि गांवों में लोगों को कई महीनों से कई जिलों में नियमित राशन नहीं मिल पा रहा है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिसंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। उसी प्रकार से पेंशन योजना, पोषाहार महिला-बच्चों के लिए जरूरतमंदों को मिल रहा है कि नहीं इन सब की देखभाल हमें करना चाहिए।

श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के तीन साल में कहीं कोई काम नहीं हुआ है। इस सरकार ने गरीबों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि बालू भी जनता को नसीब नहीं हुआ एवं तीन सालों में बालू की एक बार भी नीलामी नहीं हुई। किंतु झारखंड से बाहर बालू भेज दिया गया। श्री मरांडी ने कहा कि सिर्फ साहेबगंज में 1000 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि ये पहले मुख्यमंत्री हैं जो अपने ही खिलाफ कार्रवाई के लिए राजभवन का चक्कर लगा रहे हैं। हेमंत सरकार की मौत निश्चित है।

श्री मरांडी ने कहा कि ये सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए धन कमाने में लगे हुए हैं इनका जनता से कोई लेना देना नहीं है। आपकी भी कोई खाली जमीन पड़ी हो तो सावधान रहिए नहीं तो राज्य की शासन व्यवस्था एवं सरकार में बैठे लोग आप की जमीन पर कब्जा कर लेंगे। श्री मरांडी ने कहा कि जिस राज्य में इस प्रकार के लुटेरे सत्ता में बैठे हैं उस राज्य का भला नहीं हो सकता इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य के मुखिया पैसे के लिए सत्ता में बैठे हैं उस राज्य का कभी भला नहीं हो सकता इसलिए इस स्वागत समारोह से हमें वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जाना है।

पंचायत सचिवालय को हेमंत सरकार ने किया शिथिलः रघुवर

सभा को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी की  ग्राम स्वराज की सपने को आज मोदी जी पूरा कर रहे है। मोदी जी का मानना है कि अगर देश और राज्य को आगे बढ़ाना है, तो गांवों का विकास करना जरूरी है। हमने गांव की विकास कैसी हो इसकी रूपरेखा बनाने हेतु “योजना बनाओ” योजना की शुरुआत की थी। इसके माध्यम से ग्रामीण आपस में बैठकर चर्चा करके योजना बनाते थे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी राज्य के उठा पटक से दूर रहकर गाँव का विकास कैसे हो इस पर ध्यान केंद्रित करें।

उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ने 39 हज़ार करोड़ रुपया गांव की विकास हेतु भेजा। जिसके माध्यम से झारखंड में मेरी सरकार के कार्यकाल में लगभग 4 हज़ार पंचायत भवन का निर्माण कराया गया। मोदी सरकार की योजना थी कि गांव और शहर के बीच की खाई को मिटाना है। इस कार्य हेतु मोदी सरकार ने गांव में सड़क, बिजली, नल से जल पहुचाने की योजना बनाया। भाजपा सरकार के द्वारा गांव एवम शहरों में स्ट्रीट लाइट तथा पानी की टंकी लगवाई गयी ।

श्री दास ने महिला जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि आप जिस प्रकार से अपने परिवार एवं बच्चों की देखभाल करते हैं, ठीक उसी प्रकार से अपने पंचायत की जनता का भी देखभाल करें। गांव नशा मुक्त हो, गरीबो को योजनाओं का लाभ मिले, अच्छा खाना मिले, प्रसव पीड़ा से किसी की मृत्यु न हो, इन सभी बातों पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पंचायत सचिवालय को शिथिल कर दिया है। गांव की विकास ठप्प हो गयी है।

मंच से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक जेपी पटेल, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद समीर उरांव, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अमर बाउरी, सांसद पीएन सिंह, सुनील उरांव, विधायक किशुन दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और रवीन्द्र राय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन व डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भगवान बिरसा मुंडा और सिद्धू कांहो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य व कई लोग विशेष पोशाक पहनकर पहुँचे थे।

भाव विभोर हुए जन प्रतिनिधि, अतिथियों ने प्रतिनिधियों पर किया पुष्प वर्षा

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व केंद्रीय राज्य पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंडाल में पहुंचकर सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान पुष्प वर्षा कर किया

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि व केंद्रीय राज्य पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, रवीन्द्र राय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, अपर्णा सेन गुप्ता, जेपी पटेल, नवीन जायसवाल, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद समीर उरांव, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी, सांसद सुदर्शन भगत, पीएन सिंह, सुनील सोरेन, बीडी राम, विधायक सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण, नारायण दास, किशुन दास, केदार हाजरा, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, अनंत ओझा, नीरा यादव, समरीलाल, पुष्पा देवी, रामचंद्र चंद्रवंशी, अमित मण्डल, शशिभूषण मेहता, ढुल्लु महतो, आलोक चौरसिया को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

आज के पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष में प्रमुख रूप से शारदा सिंह, प्रतिमा कुमारी, पूनम देवी, उमेश मेहता, सुनीता देवी, राधा रानी, छोटे लाल यादव, आलोक कुमार सिंह, संयुक्ता देवी, पंकज सिन्हा, फूल कुमारी, मंजू देवी किशुन यादव, ब्रज किशोर तिवारी, सोनी कुमारी, मुनिया देवी, वहीं मुखिया, प्रमुख एवं उपप्रमुख जो मंच पर सम्मानित किये गये उनमें हिंदीया टोप्पो, रीना सोरेन, निरंजन कुमार महतो, आरती दुबे, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, रामचंद्र रविदास सहित भारी संख्या में पधारे पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी जीप अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जीप सदस्य, प्रमुख उप प्रमुख, मुखिया, पंसस व अन्य प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय व धन्यवाद ज्ञापन रांची की मेयर व राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने किया।