ED द्वारा CM हेमन्त से पूछताछ किये जाने को लेकर सरयू ने उठाए सवाल, कहा सर्वाधिक भ्रष्टाचार तो रघुवर सरकार में हुआ तो फिर रघुवर से पूछताछ क्यों नहीं?
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाये जाने को लेकर विधायक सरयू राय ने सवाल उठाये हैं। सरयू राय ने एक ट्विट कर प्रवर्तन निदेशालय से एक तरह से पूछ ही लिया कि जब पीरपैती साइडिंग से 251 रेल रैक स्टोन चिप्स का अवैध परिवहन बिना चालान के हुआ है, जिसमें 233 रैक रघुवर सरकार के ही कार्यकाल में हो गया तो फिर पूछताछ केवल हेमन्त सोरेन से ही क्यों की जा रही है?
जरा सरयू राय के ट्विट पर नजर डालिये, उनका ट्विट कह क्या रहा हैं, तो समझने में सुविधा होगी – ‘प्रवर्तन निदेशालय के चार्जशीट में पीरपैती साइडिंग से 251 रेल रैक स्टोन चिप्स का अवैध परिवहन बिना चालान हुआ है, जिसमें 233 रैक रघुवर सरकार में और 18 रैक हेमन्त सरकार में हुआ हैं, दोनों अवैध परिवहन प्रेम प्रकाश की कंपनी ने किया है। फिर पूछताछ केवल हेमन्त सोरन से ही क्यों?’
ऐसा नहीं कि ये सवाल केवल सरयू राय ही पूछ रहे हैं। ये सवाल हर झारखण्ड की जनता के दिलों में बैठा हुआ है, हालांकि उनकी इतनी ताकत नहीं कि वे सीधे ईडी से सवाल कर दें, पर ईडी के इस रवैये को लेकर लोगों में गुस्सा साफ देखा जा रहा हैं, जिसको लेकर लोगों की सहानुभूति हेमन्त सोरेन की ओर होना स्वाभाविक है, यहीं कारण है कि एक बड़ा जनसमर्थन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मिल रहा है, जिसकी झलक आज रांची की सड़कों पर भी देखने को मिलेगी, जब वे ईडी कार्यालय का रूख करेंगे।