अपनी बात

क्या CM हेमन्त से ED के द्वारा पूछे जानेवाले सवाल ‘प्रभात खबर’ व ‘दैनिक भास्कर’ ने तैयार किये थे या जब ED के लोग CM हेमन्त से सवाल पूछ रहे थे तो दोनो अखबारों के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे?

भाई, जब से मैंने रांची से प्रकाशित आज का अखबार ‘प्रभात खबर’ व ‘दैनिक भास्कर’ देखा है। मेरा दिमाग घुम गया है। मेरे जैसे भी कई लोग जरुर होंगे, जिनका आज का यह दोनों अखबार पढ़ने के बाद दिमाग अवश्य घुम गया होगा। दिमाग घुमेगा क्यों नहीं, भाई बात ही कुछ ऐसी है। प्रभात खबर व दैनिक भास्कर के प्रथम पृष्ठ पर छपी समाचार ही आज दिमाग घुमाने के लिए काफी हैं। जैसे सबसे पहले आज का प्रभात खबर आप अपने हाथों में ले लीजिये। उसके प्रथम पृष्ठ पर नजर डालिये।

ये अखबार प्रथम पृष्ठ पर बड़े-बड़े शब्दों में लिखता है कि दिन के 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे सीएम, रात 9.40 बजे निकले। उसके ही बगल में लाल लाल घेरे में सफेद अक्षरों में लिखता है कि 09 घंटे से अधिक चली पूछताछ और नीचे काले अक्षरों में लिख रहा है कि इडी ने मुख्यमंत्री से 9 घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की। यानी ये अखबार अपनी ही बातों को अपने ही समाचार में एक-दूसरे का खंडन कर रहा हैं, मतलब आप समझ ही गये होंगे।

अब सवाल प्रभात खबर से, क्या मुख्यमंत्री के इडी कार्यालय में प्रवेश करते ही इडी के लोग सवालों की बौछार कर दिये थे और गेट से निकलते-निकलते तक सवाल करते रहे थे, क्या उन्हें भोजन भी नहीं करने दिया गया था, ऐसा व्यवहार तो हमें लगता है कि संवैधानिक पद पर बैठे या सामान्य व्यक्ति से भी कोई एजेंसियां नहीं करती, और अगर ऐसा करती तो यह एक प्रकार से दुर्व्यवहार का मामला बनता, पर हेमन्त सोरेन ने इडी कार्यालय से निकलने के बाद कोई ऐसा बयान नहीं दिया, जिससे प्रभात खबर के इस समाचार की पुष्टि होती हो कि इडी ने उनसे 9 घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की। अलबत्ता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने यह बात आज अपनी मीटिंग में जरुर स्वीकारी कि इडी ने उनसे 8 घंटे बातचीत की।

अब दूसरी ओर देखिये इडी के सवाल हेमन्त के जवाब। मतलब समाचार की दुनिया में सभी अखबारों को परास्त कर देने की होड़ में प्रभात खबर और दैनिक भास्कर जैसे अखबारों ने इडी के सवालों और हेमन्त के जवाब पर प्रश्नोत्तरी के रुप में समाचार छाप दिये। मतलब इस तरीके से इस समाचार को छापा, जैसे लगता हो कि उन्होंने ही इडी की ओर से पूछे जानेवाले सवालों को तैयार किये थे और हेमन्त सोरेन के द्वारा दिया जानेवाला जवाब भी उसने ही तैयार किये थे। ठीक उसी प्रकार से जैसे इंटर, स्नातक या स्नातकोत्तर अथवा किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्नों और उनके उत्तर इस प्रकार के पुस्तक तैयार करनेवाले प्रकाशक प्रकाशित करते हैं।

या इडी ने अपनी ओर से इन्हें सारे के सारे सवाल व जवाब उपलब्ध करा दिये थे, जिसे इन्होंने सजा कर छाप दिया या प्रभात खबर व दैनिक भास्कर का प्रतिनिधि ही उस वक्त मौजूद था कि उसने कितने देर तक पूछताछ हुई और कौन-कौन से सवाल पूछे गये, उसका जवाब सहित जनता के समक्ष रख दिया। सचमुच प्रभात खबर व दैनिक भास्कर के प्रतिनिधियों की तो जवाब नहीं, गजब इनकी पकड़ हैं।

सच्चाई यह है कि जब इडी के लोग सवाल कर रहे थे तो वहां इडी के अधिकारियों और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अलावे कोई नहीं था। इसलिए प्रश्न क्या था और उत्तर क्या था? इसका सही उत्तर मुख्यमंत्री और इडी के लोग ही दे सकते हैं और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इतने नादान भी नहीं कि वे उन प्रश्नों को सूची अखबारों को उपलब्ध करा दें या इडी मुख्यमंत्री के जवाबों की सही सूची अखबारों को थमा दें, अगर ऐसा होता तो इस प्रकार की खबरें सभी अखबारों में जैसा प्रभात खबर व दैनिक भास्कर ने जनता को परोसा, उसी तरह छाप दी जाती। प्रभात खबर व दैनिक भास्कर का आज का समाचार जनता के बीच परोसा जाना किसी समाचार को अतिरंजित कर जनता के बीच रखने का एक सीधा उदाहरण है।

दैनिक जागरण ने तो हेडिंग दे दी की हेमन्त सोरेन से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ, मतलब सीएम हेमन्त 12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और 9.40 में निकले, दैनिक जागरण ने 20 मिनट अपने से जोड़ लिये। दैनिक भास्कर ने कहा कि साढ़े नौ घंटे तक हुई पूछताछ। कमाल है, कोई अखबार बता रहा था कि 200, तो कोई 100 सवाल पूछे जायेंगे, ऐसा बता रहा था, पर आज पता चला कि 30 सवाल ही मात्र पूछे गये, मतलब अंदाजा लगाकर न्यूज बनाओ और प्रश्नोत्तरी के तरीके से समाचार छाप कर जनता को बेवकूफ बनाओ की हम तो सबसे तेज है।

पर मानना पड़ेगा हिन्दुस्तान अखबार को उसने बड़ी ही नपी-तुली ढंग से इडी और सीएम हेमन्त सोरेन से जुड़ी खबरों को जनता के बीच रखा और अपने समाचार से न्याय किया। आप स्वयं हिन्दुस्तान की आज की खबरें पढ़िये और अन्य अखबारों जिसकी हमनें यहां चर्चा की है, उठा कर देख लीजिये पता चल जायेगा कि सत्य क्या है? ऐसे मैंने सारे अखबारो की कटिंग इसमें लगाकर दे ही दी हैं, आप खुद चिन्तन करिये।