अपराध

धनबाद के बाघमारा की घटना, सीआईएसएफ व कोयला चोरों में मुठभेड़, चार की मौत, दो घायलों की स्थिति भी चिन्ताजनक

धनबाद के बाघमारा में एक बहुत बड़ी घटना घट गई। कल देर रात घटी घटना में कोयला चोरों और सीआईएसएफ के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में चार कोयला चोरों की मौत हो गई, जबकि दो की स्थिति अत्यंत चिन्ताजनक बताई जा रही है। इस पूरी घटना के बाद पूरे बाघमारा में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार धनबाद के बाघमारा थाना के बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में यह घटना घटी। लोग बताते है कि इस इलाके में अवैध कोयला का कारोबार खूलेआम चलता है। जिसमें स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ की भी मिलीभगत रहती है। अवैध रुप से कोयला चोरी के लिए बीती रात से ही दर्जनों ग्रामीणों और मजदूरों का दल उक्त माइनिंग क्षेत्र में पहुंचा था। जिसके बाद कोयला चोरों और सीआईएसएफ में हिंसक झड़प हो गई।

इस हिंसक झड़प में ही चार कोयला चोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में लग गये। बताया जा रहा है कि एसएसपी धनबाद ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि दर्जनों की संख्या में दोपहिये वाहनों पर सवार होकर कोयला चुराने के लिए लोग साइडिंग पर पहुंचे थे, जिसे रोकने की कोशिश सीआईएसएफ के जवानों ने की थी, मना करने पर पत्थरबाजी और फिर गोलीबारी शुरु कर दी गई।

कोयला चोरों ने जवानों की पेट्रोलिंग गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। करीब दोनों ओर से जमकर मुठभेड़ हुई। कोयला चोरों ने अपने काम को अंजाम देने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को घेर लिया था। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों के राइफल छीनने की भी कोशिश की गई, इसी छीना-झपटी में गोलियां चली। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दो जवान भी इस घटना में घायल हुए हैं। इधर स्थानीय पुलिस ने कोयला चोरों के 21 दुपहिये वाहनों को जब्त कर लिया है।