राजनीति

किसी भी कीमत पर धनबाद रेल मंडल के धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद नहीं होने होने देंगेः चुन्ना यादव

डीसी लाइन पर डीजीएमएस के महानिदेशक के बयान को लेकर विरोध जताते हुए जागो संस्था के प्रमुख राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने कहा बीसीसीएल डीजीएमएस फिर से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर षड्यंत्र कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेल लाइन से लाखों लोगों को रोजी-रोजगार जुड़ा हुआ है। इसलिए इस रेल लाइन को चालु रखना ही‌ एक मात्र विकल्प है।

चुन्ना यादव ने कहा कि लगभग 125 वर्षों से सुरक्षित एवं दूर्घटना रहित परिचालन यहां होते आ रहा है। डीजीएमएस को यदि कहीं असुरक्षा की आशंका है तो उसे सुरक्षित रखने का काम करना चाहिए, भूमिगत आग प्राकृतिक नहीं, कृत्रिम रूप है। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक पूरी तरह सुरक्षित है।

चुन्ना यादव ने कहा कि चूंकि डीसी लाइन पर अवैध खनन करने वालें‌ कोयला तस्करों का गिद्धदृष्टि है। इस लाइन को आग से नहीं बल्कि ट्रैक के नीचे सुरक्षित ‌कोयलें की लालच से खतरा है। रैक परिचालन एवं आम जनता के लिए यह लाइफ लाइन है। उन्होंने कहा कि 15 जून 2017 को बंदी की घोषणा उचित नहीं था।

अब चूंकि जन आन्दोलन के कारण पुनः 24 फरवरी 2019 को लाइन चालु की गई जो आज तक सुरक्षित चल रहा है, उस पर फिर से गिद्धदृष्टि रखना ठीक नहीं। मौके पर चिंटू खंडेलवाल, मनीष शर्मा, नदीम अहमद, पप्पू गुप्ता, कौशर खान, सचिदा यादव, दीपक कुमार, अभिषेक शर्मा, अमरनाथ स्वर्णकार, कुंदन गुप्ता, दिव्यांश यादव आदि उपस्थित थे।