बाबू लाल मरांडी का बयान – झारखंड के शराब घोटाले में मुख्यमंत्री की चुप्पी में ही छिपी है उनकी सहमति
भाजपा नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड शराब घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घोटाले का जिम्मेवार बताते हुए उन्होंने कहा कि आज से एक साल पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को झारखंड के उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा साजिश के तहत मनचाहे छत्तीसगढ़ी कंपनियों को टेंडर दिलाने से होने वाले राजस्व नुकसान के संबंध में आगाह किया था, लेकिन वे सब कुछ जानते हुए भी धृतराष्ट्र की भांति चुप रहे।
श्री मरांडी ने कहा कि उनकी चुप्पी में छिपी सहमति से आज ये भ्रष्ट अधिकारी एक बड़ा घोटाला करने में सफल हो गए। अब ये भी समझ में आ गया कि झारखंड में शराब घोटाला करने का आइडिया और टीम उन्होंने छत्तीसगढ़ से सोची समझी रणनीति के तहत ज़्यादा से ज़्यादा घोटाला करने के लिये ही लाया था।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में भी इसी गिरोह ने 2000 करोड़ से ऊपर का भ्रष्टाचार किया है, जिसके तार झारखंड के उत्पाद विभाग के अधिकारियों से भी जुड़े होने की खबरें आ रही है। अब भी अगर मुख्यमंत्री नहीं चेते तो जांच की आंच उनतक तक भी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के प्रति मुख्यमंत्री का सॉफ्ट कॉर्नर और मौन समर्थन उन्हे भी जेल की सलाखों के पीछे अगर ले जाए तो हैरानी नहीं होगी।