कई महीनों तक जेल में रहने के बाद न्यूज 11 भारत का मालिक अरुप चटर्जी जमानत पर रिहा
गत् 17 जुलाई 2022 से धनबाद जेल में बंद न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी को आखिरकाल आज बेल मिल ही गई। उसे धनबाद जेल से रिहा कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि धनबाद में दर्ज एक केस के मामले में धनबाद पुलिस ने अरुप चटर्जी को उसके रांची कांके रोड स्थित फ्लैट से देर रात गिरफ्तार कर लिया था। अरुप चटर्जी पर ब्लैकमेलिंग के आरोप थे। जिसको लेकर न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किये थे।
अरुप चटर्जी पर ऐसे कई गंभीर आरोप है, जिसको लेकर वो कई महीनों तक जेल में रहा। उस पर धनबाद के एक कारोबारी ने प्रेस कांफ्रेस कर आरोप लगाया था कि अरुप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेलिंग करते हुए 11 लाख रुपये की मांग की थी। कारोबारी ने इसी दौरान कुछ पैसे उसे दिये भी थे। फिर भी उसने झूठी खबर चलाई और पैसा नहीं देने पर उसे बर्बाद करने की धमकी दे डाली थी।
ऐसे भी अरुप चटर्जी के खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों के साथ-साथ जमशेदपुर, देवघर व रांची के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है। बताया जाता है कि इन अपराधिक मामलों की संख्या करीब 36 हैं। सूत्र बता रहे है कि हालांकि कई मामलों में अरुप चटर्जी को जमानत मिल गई हैं, पर अभी भी कई ऐसे मामले हैं, जिसमें पुलिस कभी भी उसे रिमांड पर ले सकती है। जिसको देखते हुए अन्य मामलों में उसके अधिवक्ता अभी भी बचे हुए मामलों में बेल मिले, इसके लिए प्रयासरत हैं। इधर अरुप चटर्जी के रिहा होने के बाद पत्रकारिता जगत में उसके भविष्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी जारी है।