अपराध

बाबूलाल मरांडी ने किया आगाह, बारुद की ढेर पर झारखण्ड, लोहरदगा से ISIS का आतंकी गिरफ्तार, IB, NIA व दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रुप से किया गिरफ्तार

अगर झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का आज का टिव्ट देखा जाये, तो यह टिव्ट झारखण्डियों का नींद उड़ानेवाला है। झारखण्ड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र से ISIS का आतंकी गिरफ्तार हुआ है और इस आतंकी को झारखण्ड पुलिस ने नहीं, बल्कि इंटेलिजेंस ब्यूरो, एनआइए, दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रुप से गिरफ्तार किया है। मतलब आईएसआईएस का आतंकी लोहरदगा में आराम से रह रहा है और झारखण्ड के खुफिया विभाग और यहां की पुलिस को पता तक नहीं। हैं न आश्चर्य की बात। आखिर यहां की पुलिस करती क्या है भाई?

बाबूलाल मरांडी का आज का टिव्ट देखिये -“लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू रोड से ISIS का आतंकी गिरफ्तार हुआ है। इंटेलिजेस ब्यूरो, एनआइए और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। उसके पास से पेन ड्राइव और कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये है। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी था।

मैं पहले भी कह चुका हूं कि झारखण्ड बारुद की ढेर पर बैठा है। संथाल परगना हो या लोहरदगा, जमशेदपुर हो या धनबाद। कई इलाके आतंकियों की शरणस्थली बनते जा रहे हैं। इसका सबसे अधिक असर आदिवासियों और मूलवासियों पर ही होगा। झारखण्ड की संस्कृति के लिए ये अवैध घुसपैठिये खतरनाक है। भाजपा सरकार आई तो झारखण्ड में एनआरसी लागू किया जायेगा।”

मतलब साफ है कि झारखण्ड में आईएसआईएस ने अपनी दस्तक दे दी है। वे इसे सुरक्षित जोन मान चुके हैं। तभी तो लोहरदगा से आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार हुआ। जो आतंकी गिरफ्तार हुआ है, उसको आश्रय देनेवाले भी झारखण्ड के ही लोग हैं, उनके संबंध भी उनसे मधुर ही होंगे। राज्य सरकार को चाहिए कि वो अपनी पुलिस को मजबूत करें और कहें कि थोड़ा आतंकी घटनाओं व आतंकी गतिविधियों पर नजर रखें, नहीं तो स्थिति कब विकट हो जायेगी, कुछ कहां नहीं जा सकता। अगर अभी शांति हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि यहां सब कुछ ठीक है, इस शांति का मतलब है कि आप बारुद की ढेर पर बैठे हैं और आप आंख मूंदे हैं।