स्वर्णरेखा नदी व इक्कीसो महादेव को बचाने के लिए स्वर्णरेखा उत्थान समिति ने लिया संकल्प, 13 अगस्त को जन-जागरण के लिए रानी चुआं से इक्कीसो महादेव तक निकालेगी कांवड़ यात्रा
झारखण्ड की लाइफलाइन कही जाने वाली स्वर्णरेखा नदी में बढ़ते प्रदूषण और चुटिया स्थित प्राचीन धरोहर इक्कीसो महादेव को बचाने के उद्देश्य से स्वर्णरेखा उत्थान समिति द्वारा आगामी 13 अगस्त को स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल रानी चुआं से लेकर इक्कीसो महादेव तक की 21 किलोमीटर की पैदल कांवर यात्रा का आयोजन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि रांची के नगड़ी से निकलकर सीधे बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली 474 किलोमीटर स्वर्णरेखा आज रांची की नालियों और शहरीकरण के कारण सर्वाधिक प्रदूषित है। रांची के चुटिया स्थित हरमू नदी का गन्दा पानी स्वर्णरेखा में मिलने से स्वर्णरेखा भी काली पड़ती जा रही है। स्वर्णरेखा नदी और उसके तटों पर आज कचरों और जलकुम्भियों की भरमार है।
इन्हीं दोनों नदियों के संगम पर स्थित नागवंशी कालीन 21 शिवलिंग (इक्कीसो महादेव) भी आज प्रदूषण के कारण विस्मृत होने की कगार पर है। स्वर्णरेखा उत्थान समिति विगत सात वर्षों से नदी की सफाई अभियान में जुटी है। लोग स्वर्णरेखा नदी और अपने विस्मृत होते धरोहर के प्रति संवेदनशील बनें, इन्हीं उद्देश्यों को लेकर इस कांवर यात्रा का आयोजन किया गया है। इस यात्रा में कांवरिये रांची के नागरिकों और राज्य सरकार से स्वर्णरेखा और इक्कीसो महादेव को बचाने की अपील करेंगे।
21 किलोमीटर की उक्त कांवर यात्रा में चार स्थानों पर विश्रामस्थल बनाये गए है। जिसमें कांवर रखने का स्टैंड, पीने का पानी, शरबत, मेडिकल की व्यवस्था और आराम करने के किये टेंट की व्यवस्था रहेगी। पहला पड़ाव नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल, दूसरा कटहल मोड़, तीसरा अरगोड़ा चौक स्थित मंडा मंदिर और अंतिम पड़ाव क्लब रोड स्थित सिटी सेंटर में किया गया है।
इस यात्रा के साथ साथ बस और एम्बुलेंस भी साथ में चलेगी, जिन कांवरिये को पैदल चलने में परेशानी होगी, वो बस का प्रयोग कर सकेंगे। साथ ही पूरी यात्रा में कांवरियों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और पारा मेडिकल स्टाफ भी मौजुद रहेंगे। कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों का जगह-जगह पर स्वागत भी किया जाएगा, विभिन्न महावीर मंडलों और पूजा समिति के सदस्य यात्रा के दौरान कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाएँगे।
कांवर यात्रा में सम्मिलित होने के लिए रांची के चुटिया स्थित महादेव मंडा मंदिर और पिस्का मोड़ से सुबह 6 बजे बस खुलेगी, प्रातः 7 बजे रानीचुआं में कांवरिये चुआं से जल भरकर संकल्प लेकर यात्रा की शुरुआत करेंगे। अपराह्न तीन बजे चुटिया स्थित इक्कीसो महादेव में नागवंशीकालीन शिवलिंगों पर जलाभिषेक और सामूहिक आरती की जाएगी। चार बजे प्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति ने लोगों से आग्रह किया है कि वो अपना कांवर और जलपात्र लेकर आएं।
उक्त कांवर यात्रा में एक कांवरिया शिव जी के वेश में कांवरियों के साथ साथ चलेंगे और लोगों से नदी को स्वच्छ रखने और इक्कीसो महादेव के संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। ज्ञात हो कि स्वर्णरेखा उत्थान समिति के बैनर तले स्वर्णरेखा की सफाई का यह अभियान लोगों ने वर्ष 2016 में शुरू किया था, समिति के सदस्यों ने कई महीनों तक श्रमदान कर घाट और नदी की सफाई की।
लेकिन स्वर्णरेखा के प्रदूषण का प्रमुख कारण हरमू नदी के द्वारा हर दिन बहकर आनेवाली गंदगी व कचरा है। हरमू नदी चुटिया के इसी इक्कीसो महादेव में आकर मिलती है। हरमू का काला पानी और प्लास्टिक जैसे कचरे से स्वर्णरेखा भी काली होती जा रही है। इस अभियान की शुरुआत करने वाले पत्रकार सुधीर शर्मा ने बताया कि जब तक हरमू नदी के गंदे पानी को स्वर्णरेखा में मिलने से नहीं रोका जायेगा, तब तक स्वर्णरेखा की सफाई नहीं की जा सकती।
हरमू नदी के जीर्णोधार के तहत बनाये गए फ़िल्टर प्लांट, आज तक चालू नहीं किये जा सके, शहर भर की नालियों को नदी से सीधे जोड़ दिया गया, अगर इसे तत्काल नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में स्वर्णरेखा भी हरमू के रूप में नाला बन चुकी होगी। सुधीर का दावा हैं कि वे लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वो हर दिन नदी की वर्तमान दशा को अपने विडियो और फोटो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं, उनकी रानी चुआं और इक्कीसो महादेव के विडियो को अबतक 11 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।
समिति से जुड़े गौतम देब, मनोज महतो, नंदकिशोर एवं कई सदस्यों ने नदी के किनारे कई फलदार पेड़ लगाये हैं, वो हर दिन पेड़ों को पानी, खाद और सुरक्षा की व्यवस्था करते हैं। गौतम बताते हैं कि एक समय में यहाँ केवल झाड़ियाँ ही थी, आज उनलोगों ने न केवल सैंकड़ो पेड़ लगाये हैं बल्कि इसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की है।
बीते शुक्रवार को समिति के सदस्यों की हुई बैठक में यात्रा को सफल बनाने और यात्रा के बाद इस अभियान को घर घर तक ले जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में विकास जयसवाल, दीपेश पाठक, रवि राय, विष्णु वर्मा, पिया बर्मन, गौतम देब, मनोज महतो, नंदकिशोर, वीणा सिंह, ममता देवी, नीलू सिंह, रंजीता पाण्डेय, रुना देवी, कलावती देवी, मीरा सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। यात्रा में सम्मिलित होने और जानकारी के लिए दिये गये मोबाइल नं 7033559577, 9304619908, 9031759056 पर संपर्क किया जा सकता है।