अपराध

भाजपा नेता अनुरंजन अशोक और पत्रकार तीर्थनाथ आकाश ने CM हेमन्त सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक पिटू समेत कइयों के खिलाफ तीन सितम्बर को कराई ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज

साहेबगंज में अवैध उत्खनन को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद गत् तीन नवम्बर को जनहित याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक व तीर्थ नाथ आकाश ने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, पंकज मिश्रा सहित 20 के खिलाफ दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्जकर्ताओं का कहना है कि उनके पास साक्ष्य उपलब्ध हैं, जो प्राथमिकी के साथ संलग्न कर दिये गये हैं।

अनुरंजन अशोक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं, जबकि तीर्थनाथ आकाश पत्रकारिता में भी अपना दम-खम दिखा रहे हैं। लोगों का मानना है कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अनुरंजन अशोक व तीर्थनाथ आकाश द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दिये जाने से राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और अन्य की मुश्किलें बढ़ सकती है। ज्ञातव्य है कि अनुरंजन अशोक व तीर्थनाथ आकाश ने झारखण्ड उच्च न्यायालय में 2021 में एक रिट पिटीशन दायर की थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 1954 था।

अदालत ने इस जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दोनों को आदेश दिया था कि वे इसकी शिकायत संबंधित थाने में भी दर्ज कराएं, साथ ही इससे संबंधित साक्ष्य स्थानीय पुलिस को भी सौंपे। जिसके बाद दोनों ने तीन सितम्बर को प्राथमिकी आनलाइन के माध्यम से दर्ज करा दी। जिन-जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनके प्रमुख नाम इस प्रकार है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, पंकज मिश्रा, डीसी रामनिवास यादव, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएफओ मनीष तिवारी, एमओ विभूति कुमार, तत्कालीन एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा, राजेन्द्र दूबे, दाहु यादव, विष्णु यादव, पवित्र यादव, आलोक रंजन, टिंकल भगत, बच्चू यादव, संजय कुमार यादव, भगवान भगत आदि।