CM रघुवर दास द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ लगाई आग से झूलसा झारखण्ड
सीएम रघुवर दास द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ लगाई गई आग पलामू से जमशेदपुर होते हुए रांची तक पहुंच गई। कल देर रात झारखण्ड के कई इलाकों में ब्राह्मण संगठनों ने सीएम रघुवर का पुतला फूंका। रांची में राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ द्वारा मोरहाबादी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सीएम रघुवर दास का पुतला फूंका गया। पुतला फूंकने के क्रम में कई लोगों ने सीएम के इस आपत्तिजनक बयान की कड़ी भर्त्सना की।
इन आक्रोशित युवाओँ का कहना था कि इस राज्य का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री पद पर ऐसा व्यक्ति बैठ गया है, जिसे बात करनी की तमीज ही नहीं हैं। उसे पता ही नहीं कि समाज में समरसता कैसे घोली जाती हैं। पिछले कई सालों से सीएम रघुवर दास की बदतमीजी, वे लोग झेल रहे थे, अब यह असहनीय हो गया है, भाजपा अगर ऐसे सीएम को नहीं हटाती हैं तो वह हम ब्राह्मणों का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे।
राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय सचिव सह झारखण्ड प्रभारी सुजीत उपाध्याय और आनन्द पांडेय के नेतृत्व में काफी संख्या में जुटे युवाओं ने पुनः संकल्प लिया कि आनेवाले समय में, वे भाजपा को वोट नहीं करेंगे और समय आने पर माकूल जवाब भी देंगे। उधर जमशेदपुर में भी आक्रोशित ब्राह्मणों ने सीएम रघुवर का पुतला फूंक कर रघुवर सरकार को बता दिया कि वे अब सीएम के रुप में रघुवर को झेलने को तैयार नही।
जमशेदपुर में सीएम का पुतला दहन करते हुए ब्राह्मण समुदाय की ओर से अप्पू तिवारी ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं कि सीएम ने ब्राह्मण समुदाय को नीच दृष्टि से देखते हुए आपत्तिजनक बयान दिया, ये बराबर ऐसा करते हैं, जिसका प्रमाण समय-समय पर अखबारों के माध्यम से इस समुदाय को मिलता रहा हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति और हर समुदाय की एक बर्दाश्त करने की सीमा होती है, अब ये सीमा जवाब दे चुकी हैं, रघुवर दास और भाजपा तैयार रहे, ब्राह्मणों का आक्रोश झेलने के लिए, आनेवाले चुनाव में हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र से ब्राह्मण समुदाय रघुवर दास और भाजपा को उसकी औकात बताने के लिए काम करेगा।