20 वर्षों तक पूर्व की सरकारों ने राज्य को खोखला किया, आज हम उनके द्वारा दिये गये घावों को ठीक करने का काम कर रहे हैः हेमन्त सोरेन
आज झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गढ़वा के मेराल में थे। वहां वे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वहां के ग्रामीणों से मिल रहे थे। यहां के बाद वे पलामू में लातेहार, गढ़वा, चतरा और पलामू जिलों के झामुमो से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर खुलकर बातचीत की। बातचीत के क्रम में उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड वीरों की धरती है। आदरणीय दिशोम गुरुजी का संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
हमें अपने अतीत से सीखना है। उसी रास्ते पर हमें चलना है। सरकार आपके द्वार अभियान के तहत सरकार के कान, सरकार की आंख, सरकार की आवाज लोगों तक पहुंच रही है। यही हमारा उद्देश्य भी है। इन कार्यक्रमों से जरुरतमंद लोगों को काफी आशाएं और अपेक्षाएं होती है। अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, किशोरी समृद्धि, रोजगार सृजन आदि योजनाओं से हजारों-लाखों लोग जुड़े हैं, अन्य योजनाओं से भी जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा झारखण्ड युवा राज्य है। जो आने वाले समय में अपने कंधों पर विकास की नयी आशाओं और उम्मीदों को लेकर आगे बढ़ेगा। आप और हम, सब को मिलकर राज्य को आगे ले जाना है। मगर 20 वर्षों तक पूर्व की सरकारों ने राज्य को खोखला करने का काम किया। हम पूर्व की सरकारों द्वारा राज्य को दिए गए घावों को ठीक करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व की सरकारों में जरूरतमंद लोगों को हक़-अधिकार और योजनाओं का लाभ लेने में वर्षों बन जाते थे। आपकी सरकार में चंद समय मे लोगों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा राज्य की 7.5 लाख बेटियों को सावित्रीबाई किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने का काम किया गया है। हमारी बेटियां पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी तो समाज आगे पढ़ेगा। स्कूली शिक्षा में पढ़ाई के बाद हम युवाओं को कोचिंग या उच्च शिक्षा में मदद के लिए भी योजना लेकर आये हैं। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 15 लाख तक सहायता राशि उपलब्ध करायी जाएगी।
आपकी गारंटर बनेगी राज्य सरकार। जेपीएससी/जेएसएससी के माध्यम से सरकारी नौकरियां निकाली जा रही है। 40-50 हजार नियुक्तियां निकलनी हैं। सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में हजारों युवाओं को हमने नियुक्ति पत्र और ऑफर लेटर देने का काम किया है। 400 से अधिक अति संवेदनशील जनजातीय समुदाय के युवाओं को सरकार द्वारा निःशुल्क आवासीय कोचिंग रांची में उपलब्ध करायी जा रही है।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में मैं जा रहा हूँ। यह देखने जा रहा हूँ कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं। कार्यक्रम में शिविर में आने वाले लोगों को मैंने फलदार पेड़ का पौधा देने के लिए पदाधिकारियों को बोला हुआ है। आज यहां लोगों के हाथ में पौधा दिख रहा है।
हर कोई अपने-अपने घर में फलदार पौधा लगाएगा तो उन्हें लाभ होगा। सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका बढ़ाने के लिए सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है। बिरसा हरित ग्राम, पशुधन, रोजगार सृजन, दीदी-बाड़ी जैसी कई योजनाएं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं।
जिस बूढ़ा पहाड़ के निवासियों के चेहरे पर पूर्व में उदासी थी। आज उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। आपकी सरकार हर उस जगह जाएगी, जहां कोई गया नहीं और वहां जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी। सभी जिलों में किसान पाठशाला शुरू करने का निर्देश दिया गया है। गढ़वा में भी किसान पाठशाला संचालित होना है, लेकिन यह अभी अधूरा है। दो माह के अंदर कार्य को पूर्ण करें। ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके और वे बदलते समय के अनुरूप आधुनिक खेती पद्धति को जान सकें।