राजनीति

शहरी निकायों के प्रशासकों के साथ CEO ने की बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को चुनाव बाद किया जाएगा सम्मानित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यालय स्तर पर सभी शहरी निकायों के प्रशासकों के साथ आहूत बैठक में राज्य अंतर्गत सभी कोटि के शहरी निकायों के प्रशासकों ने भाग लिया। बैठक में शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में शहरों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी शहरी निकायों के प्रशासकों से सुझाव लेकर रणनीति बनाई गयी, साथ ही इस संबंध में निर्वाचन आयोग के संबंधित दिशा निर्देशों से भी सभी को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विगत आम निर्वाचनों में शहरी निकायों का मतदान प्रतिशत ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम रहा है। हमें शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन तक मतदान के महत्व को पहुंचाने का कार्य करना है, इसके साथ-साथ सुगम्य मतदान की दिशा में भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना है ताकि किसी मतदाता को बिना किसी असुविधा के लिए मतदान का अवसर मिल सके।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय के कर्मी शहरी नागरिकों के साथ सतत संपर्क में रहते हैं इसलिए उनके माध्यम से आम शहरी नागरिकों तक सीधे चुनाव से जुड़ी जानकारियों तथा मतदान के महत्व को संप्रेषित करवाने की कार्य योजना बनाई गई है। बैठक में निकायों के प्रशासकों के साथ-साथ  राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, रांची नगर आयुक्त अमित कुमार ने भी शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विस्तार से सुझाव रखे।

मतदान के दिन पोलिंग बूथ के आसपास फ्री पार्किंग की व्यवस्था करवाना, नगर निकाय कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जागरूक करना, निकाय के वाहनों द्वारा चुनाव संबंधी संदेश प्रचारित करना जैसे दर्जनों सुझाव प्राप्त हुए। इस दौरान परस्पर संवाद एवं विमर्श का कार्यक्रम भी रखा गया।

जिसमें शहरी क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की ओर से पूछा गया कि वे निकाय प्रशासन की ओर से किस-किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हैं, वहीं निकाय के प्रशासकों से पूछा गया कि वे जिला निर्वाचन पदाधिकारीयों या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कर्यालय के स्तर से किस प्रकार के समन्वय एवं सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से अपील की कि इस बार राज्य के शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सभी के सर्वश्रेष्ठ प्रयास अपेक्षित हैं। बैठक के दौरान राज्य के सभी नगर निकायों के प्रशासक, शहरी क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के अलावा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, संयुक्त सचिव सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।