अगर 12 तक भगत सिंह की प्रतिमा को लेकर सरकार या प्रशासन नहीं जगी तो मैं भी भगत सिंह की तरह 23 मार्च को फांसी पर लटक जाउंगाः उत्तम यादव
राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने राजभवन के समक्ष चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे पिछले 15 दिनों से राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे हैं। इस दौरान न तो प्रशासन और न ही सरकार के किसी नुमाइंदे ने कोई सुध लेने की अब तक कोशिश की है। इसलिए उन्होंने मजबूरन 12 मार्च को रांची बंद बुलाया है।
बंद सुबह से 1:00 बजे तक रहेगी। बंदी को सफल बनाने को लेकर कल 11 मार्च को संध्या चार बजे पिस्का मोड़ से बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए, जयपाल सिंह स्टेडियम पहुंचेगी, वहां से यह रैली फिर मशाल जुलूस में तब्दील हो जायेगा। बंदी में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स, टेंपो, ई रिक्शा, बस वालों ने भी तथा आम नागरिक ने भी अपनी प्रतिष्ठान बंद रखने का आश्वासन दिया है।
अगर बंद के बावजूद सरकार और प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया अर्थात् भगत सिंह की प्रतिमा के लिए स्थान नहीं दिया तो वे आगामी 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर फांसी पर चढ़ जायेंगे। एक भगत सिंह देश आजाद करने के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़े थे और वे भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर फांसी पर लटकेंगे l