राजनीति

राष्ट्रपति भवन ने मिलने का समय नहीं दिया झामुमो प्रतिनिधिमंडल को, समय न मिलने से नाराज झामुमो ने इस घटना को राज्य के लिए बताया दुर्भाग्यपूर्ण

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नाराज है। नाराज उस बात को लेकर है कि राष्ट्रपति भवन ने उसके प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया है। बताया है कि राष्ट्रपति के पास समय ही नहीं है। इस बात की जानकारी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने संवाददाताओं को दी। विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि झामुमो का प्रतिनिधिमंडल राज्य की ज्वलंत मुद्दों को लेकर मिलना चाहता था। लेकिन राष्ट्रपति भवन द्वारा समय नहीं दिया जाना, यह पूरे राज्य की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति भवन द्वारा सूचना उपलब्ध कराई गई है कि राष्ट्रपति के पास समयाभाव के कारण ऐसा संभव नहीं हैं। ज्ञातव्य है कि गत चार मार्च को झामुमो ने राष्ट्रपति भवन को पत्र लिखकर राष्ट्रपति का समय मांगा था। जिसमें सरना धर्म कोड, आरक्षण और 1932 के डोमिसाइल को लेकर अपनी बातें राष्ट्रपति तक रखने की बात प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताई गई थी।

विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता के ज्वलंत मुद्दों पर जिस प्रकार से राजभवन की टिप्पणी आई है, वो यहां की जनभावनाओं को विपरीत है। ऐसे में राष्ट्रपति भवन से यह सूचना आई कि उनकी व्यस्तता के कारण ऐसा संभव नहीं हैं। वे चाहते है कि राष्ट्रपति महोदया प्रतिनिधिमंडल को समय दें, झामुमो इसके लिए सदैव उनका आभारी रहेगा, आखिर हम अपनी बातें किससे कहेंगे।